खेलजयपुर

जयपुर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ मिलेगा आईपीएल मैच का रोमांच, क्रिकेट लवर्स वीडियो वॉल पर लाइव मैच का उठा सकेंगे लुत्फ

जयपुर की शान बन चुकी मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ आईपीएल के रोमांच का भी आनंद उठाया जा सकेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल ने जयपुरवासियों के आईपीएल के प्रति दीवानगी को देखते हुए शहर की दोनों चौपाटियों की बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल लाइव मैच देखने का इंतजाम किया है।
उन्होंने कहा कि विजिटर्स यहां जायकेदार खाने के साथ परिवार सहित आईपीएल मैच के रोमांच और उत्साह को भी महसूस कर सकेंगे। अरोड़ा ने कहा कि 19 अप्रेल से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट और युवाओं के जोश को देखते हुए चौपाटी प्रबंधन ने भी खासे इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में हुए आईपीएल मैचों का प्रसारण भी चौपाटियों की वीडियो वॉल पर किया था और भारी संख्या में क्रिकेट लवर्स का हुजूम उमड़ा था।

Related posts

अस्थाई बेरोजगारों को सरकार देगी नि:शुल्क राशन

admin

नीनामा लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी, सरकार को 50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए

admin

विपक्ष के सवालों के तुरंत जवाब देने वाले गहलोत हुए महिला के आगे मौन, महिला ने पेपर लीक को लेकर मुख्यमंत्री को घरा

admin