खेलजयपुर

जयपुर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ मिलेगा आईपीएल मैच का रोमांच, क्रिकेट लवर्स वीडियो वॉल पर लाइव मैच का उठा सकेंगे लुत्फ

जयपुर की शान बन चुकी मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ आईपीएल के रोमांच का भी आनंद उठाया जा सकेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल ने जयपुरवासियों के आईपीएल के प्रति दीवानगी को देखते हुए शहर की दोनों चौपाटियों की बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल लाइव मैच देखने का इंतजाम किया है।
उन्होंने कहा कि विजिटर्स यहां जायकेदार खाने के साथ परिवार सहित आईपीएल मैच के रोमांच और उत्साह को भी महसूस कर सकेंगे। अरोड़ा ने कहा कि 19 अप्रेल से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट और युवाओं के जोश को देखते हुए चौपाटी प्रबंधन ने भी खासे इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में हुए आईपीएल मैचों का प्रसारण भी चौपाटियों की वीडियो वॉल पर किया था और भारी संख्या में क्रिकेट लवर्स का हुजूम उमड़ा था।

Related posts

अहिंसा के रास्ते भारत बढ़ रहा है आगे, 75 साल से मजबूती के साथ लहरा रहा है हमारा राष्ट्रीय ध्वज: गहलोत

admin

बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए

admin

राजस्थान एसीबी (Anti Corruption Bureau) की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई में आईआरएस अधिकारी को 16 लाख 32 हजार 410 नकदी (Cash) के साथ पकड़ा

admin