खेलजयपुर

जयपुर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ मिलेगा आईपीएल मैच का रोमांच, क्रिकेट लवर्स वीडियो वॉल पर लाइव मैच का उठा सकेंगे लुत्फ

जयपुर की शान बन चुकी मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ आईपीएल के रोमांच का भी आनंद उठाया जा सकेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल ने जयपुरवासियों के आईपीएल के प्रति दीवानगी को देखते हुए शहर की दोनों चौपाटियों की बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल लाइव मैच देखने का इंतजाम किया है।
उन्होंने कहा कि विजिटर्स यहां जायकेदार खाने के साथ परिवार सहित आईपीएल मैच के रोमांच और उत्साह को भी महसूस कर सकेंगे। अरोड़ा ने कहा कि 19 अप्रेल से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट और युवाओं के जोश को देखते हुए चौपाटी प्रबंधन ने भी खासे इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में हुए आईपीएल मैचों का प्रसारण भी चौपाटियों की वीडियो वॉल पर किया था और भारी संख्या में क्रिकेट लवर्स का हुजूम उमड़ा था।

Related posts

केशव की शरण में राजे, केशवरायपाटन में मनाया जन्मदिन

admin

कांग्रेस (congress) ने हल्ला बोल कर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)और गैस की मूल्य वृद्धि (price hike) का किया विरोध

admin

विश्वेंद्र सिंह और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने फोन टैपिंग की सीबीआई से जांच कराने की मांग

admin