क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर में गायों को तेजाब डालकर जलाया: पूर्व सीएम की बहू ने केस दर्ज करवाया

जयपुर में गोवंश को तेजाब से जलाने का मामला सामने आया है। इसके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की बहू ने बस्सी थाने में केस दर्ज करवाया है। दौलतपुरा में हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है।

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की बहू आभा पहाड़िया ग्राम दौलतपुरा में जमीन की देखरेख के लिए पहुंची थी। यहां खेत में जली हुई गायों को देख बस्सी थाना व नगर निगम को सूचना दी। इसके बाद एनजीओ की मदद से गायों को हिंगोनिया गौशाल में शिफ्ट कराया गया।
आभा ने बताया- वह अपने पुत्र वरुण और वैभव के साथ खुद की जमीन को देखने के लिए गांव आई हुई थी। गांव में हमने देखा एक गाय की चमड़ी जली हुई थी। चमड़ी पर कीड़े पड़े हुए थे। तब हमने अपने गार्ड कमलेश से मालुम किया तो उसने बताया कि बहुत सारी गायों पर गांव वालों ने तेजाब फेंक दिया है। इससे उनके घाव हो गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई
इस पर निगम और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मेयर हेरिटेज जयपुर ने एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई। गांववालों से पता चला कि हनुमान मीणा व उसके साथियों ने गाय पर तेजाब फेंका है। इस पर बस्सी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बस्सी थाना पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जिस के खिलाफ शिकायत दी गई है उन से पूछताछ चल रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

बजट से हर वर्ग को दी राहत:गहलोत

admin

मुस्लिम वोटरों की तरह ओबीसी वोटरों को भी अपने पाले में लाएगी कांग्रेस

Clearnews