जयपुरपर्यटन

दीपावली पर जगमगाया जयपुर…राम मंदिर भी बनाया: समुद्र मंथन की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, हवामहल बना सेल्फी पॉइंट

जयपुर शहर रंग-बिरंगी रोशनी में सजा हुआ है। जौहरी बाजार से लेकर बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, चांदपोल बाजार, नेहरू बाजार, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, सांगानेर समेत जयपुर के 100 से अधिक मार्केट अलग-अलग रंगों की लाइट्स और झांकियों से सजाए गए हैं। दीपावली उत्सव पर रोशनी और सजावट देखने के लिए न केवल राजस्थान बल्कि देश-विदेश के टूरिस्ट जयपुर पहुंचे हैं।
छोटी चौपड़ पर बनी समुद्र मंथन की झांकी
चांदपोल बाजार की छोटी चौपड़ पर 22 साल से चली आ रही द्वार बनाने की परंपरा इस साल भी निभाई गई। जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से छोटी चौपड़ पर समुद्र मंथन की झांकी सजाई गई है। इसे देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे। लोग झांकियों को कैमरे में कैद करते नजर आए।
राज्यपाल भी निकले सजावट देखने
जयपुर की रोशनी देखने के लिए दीपावली से एक दिन पहले राज्यपाल कलराज मिश्र भी सड़कों पर निकले। इस दौरान राज्यपाल का काफिला चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़ होते हुए जौहरी बाजार के रास्ते सांगानेर गेट से बाहर निकला।
देवी-देवताओं की झांकी सजाई गई
चांदपोल बाजार से लेकर छोटी चैपड़ तक 15 देवी-देवताओं की झांकी सजाई गई। इसमें श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के साथ भगवान राम और हनुमान जी की भी झांकी सजाई गई। यहां हर 100 मीटर की दूरी पर रामायण के अलग-अलग पात्रों की भी झांकी देखने को मिली। जौहरी बाजार में 1 लाख एलईडी लाइट्स के जरिए रोशनी की गई। इसके अलावा रोड के दोनों साइड पर 20-20 स्वागत द्वार बनाए गए। लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी भी की। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया- कोरोना काल से 2 साल तक व्यापार बिल्कुल ठप रहा। इस बार लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
जयपुर की दीपावली देखने दिल्ली-पंजाब से आए
जयपुर की दीपावली देखने पंजाब से आए अरविंद ने बताया- हमेशा से सुनता आया था कि जयपुर की दीपावली काफी फेमस है, इसलिए इस बार पूरे परिवार के साथ जयपुर की दीपावली देखने का प्लान बनाया। शहर की लाइटिंग देखने का यह एक्सपीरियंस बहुत ही अलग था। पहली बार इस तरीके की सजावट देखी है। यहां जिस तरीके से प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर व्यवस्थाएं कर रखी हैं, वह काफी सुविधाजनक है। हमने परिवार के साथ यहां आकर खूब एंजॉय किया।
दिल्ली से शॉपिंग करने पहुंचा परिवार
दिल्ली से परिवार संग आई स्वाति ने बताया- दिल्ली में भी दीपावली मनाई जाती है, लेकिन जयपुर आकर एक अलग ही दुनिया नजर आ रही है। शहर को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है। वह देखने लायक है। यहां का मार्केट भी काफी अच्छा है। हमने मम्मी-पापा के साथ यहां आकर खूब शॉपिंग की है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के लिए कोल इंडिया (Coal India) व कोल ब्लॉक (Coal Block) से कोयले की 20 रैक रवाना (Dispatched)

admin

सभी वर्गों ने राजस्थान बजट 2021-22 को कोरोनाकाल की परिस्थितियों के मद्देनजर सकारात्मक बताया

admin

रिफाइनरी सह पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स में पेट्रोलियम बाय-प्रोडक्ट्स आधारित उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं : गहलोत

admin