जयपुरयातायात

जयपुर से अब दिल्ली दूर नहीं.. 33 किलोमीटर तक कम होने जा रही है दूरी

अब जयपुर से दिल्ली जाने में कम समय लगेगा। बस थोड़ा इंतजार करें। नया एक्सप्रेसवे बन रहा है, जिससे 33 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। नया एक्सप्रेसवे 10 महीने में पूरा हो जाएगा।
जयपुर से बांदीकुई होते हुए दिल्ली तक का सफर अब 33 किमी कम हो जाएगा। बगराना से बांदीकुई के श्यामसिंहपुरा तक बन रहे नए एक्सप्रेस-वे से दिल्ली का एक घंटा बचेगा। नैला रोड और आगरा रोड के बीच इस एक्सप्रेसवे पर डामरीकरण का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि अगले 10 महीने में यह काम पूरा हो जाएगा।
पेट्रोल पंप बगराना के पास निर्माणाधीन 4 लेन एक्सप्रेस-वे को खाली कराने का काम शुरू हो गया है। आगरा रोड से जुड़ने के लिए महज 200 मीटर सड़क बननी बाकी है। वर्तमान में जयपुर से बांदीकुई होते हुए दिल्ली जाने के लिए बस्सी, दौसा होते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई पर चढ़ना पड़ता है।
अभी बगराना से श्यामसिंहपुरा होते हुए बांदीकुई तक 100 किमी का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दूरी 33 किमी कम हो जाएगी। बगराना से बांदीकुई श्यामसिंहपुरा तक सिर्फ 67 किमी का सफर तय करना होगा। एक्सप्रेस-वे की केवल 7 किमी सड़क का निर्माण बाकी है।
100 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी
नए एक्सप्रेसवे की ऊंचाई करीब 7 मीटर रखी जा रही है। ताकि कोई जानवर अचानक एक्सप्रेस वे पर न आ सके। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा रखी गई है। यहां से लोग बगराना से बांदीकुई 30 मिनट में पहुंच सकते हैं और बगराना से दिल्ली लोग 3 घंटे में पहुंच सकते हैं। अभी बगराना से दिल्ली पहुंचने में 4 घंटे लगते हैं।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में तीसरी लहर (third wave) के लिए शिशु अस्पतालों (child hospitals)का किया जा रहा सुदृढ़ीकरण, ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के किए जा रहे प्रयास

admin

पायलट (Pilot) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने का मिला आशीर्वाद (blessings), गहलोत (Gehlot) को मिला मुख्यमंत्री बने रहने का इशारा (hint)!

admin

Rajasthan: सीएम भजनलाल दक्षिण कोरिया व जापान में निवेश के लिए देंगे न्योता..पधारो निवेशक म्हारे देस

Clearnews