जयपुरप्रशासन

जयपुर के पृथ्वीराज नगर इलाके में जेडीए ने तोड़े अवैध निर्माण..!

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। वर्तमान में मानसवोवर इलाके से सटी पृथ्वीराज नगर कॉलोनी में मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम 200 से ज्यादा मकानों और दुकानों में तोड़-फोड़ की। जयपुर में न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर विस्तार)) से वंदे भारत रोड तक प्रस्तावित 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए करीब ढाई किलोमीटर क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जेडीए ने अदालती आदेश के बाद इन प्रभावितों को धारा 72 का नोटिस जारी करके खुद के स्तर पर 17 जून तक निर्माण हटाने का समय दिया था। यह नोटिस पृथ्वीराज नगर जोन दक्षिण से जारी किया गया था। इसके बावजूद जेडीए आदेश का कोई असर नहीं हुआ औ प्रभावित निर्माण नहीं हटाये गये। इन परिस्थितियों में जेडीए प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करके निर्माण हटाना शुरू किया।
जेडीए अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क पर 100 फीट रोड सीमा में स्ट्रक्चर चिह्नित हैं, जो तोड़े जाने है। इसमें ज्यादातर निर्माण भवनों की बाउंड्री के हैं। इसके अलावा कुछ निर्माण कोठरीनुमा घर हैं, जबकि कुछ पर कच्चे निर्माण है। इसके अलावा कुछ दुकानें भी आयीं, जो पुरानी हैं।
दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 24 कॉलोनीयों के 252 निर्माणकर्ताओं को अवैध निर्माण हटाने के 1 महीने पहले नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद लगभग 100 निर्माणकर्ताओं ने स्वयं के स्तर पर ही अपने निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था। एक दर्जन निर्माणकर्ता ऐसे थे। जो कोर्ट से स्टे लेकर आ गए हैं। इनके निर्माण को नहीं हटाया गया। ऐसे में लगभग 140 निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गयी।

Related posts

बढ़ते अपराध (rising crime) पर शेखावत ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर कसा तंज, कहा प्रदेश की शासन व्यवस्था (state administration) को लकवा मार गया

admin

घाटे में चलने वाली राजस्थान रोडवेज को गैप फंडिंग के रूप में 360 करोड़ रूपए का बूस्टर डोज

admin

एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी गठित

admin