जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : देवशयनी एकादशी पर जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों का समय रहेगा परिवर्तित, जानिए कब रहेगा यह बदलाव..!

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन होने जा रहा है। इस परिवर्तन के अनुसार इस बार देवशयनी एकादशी यानी 17 जुलाई 2024 को गोविंद देव जी मंदिर की मंगला झांकी प्रातः 04ः30 बजे से प्रातः 05ः15 बजे तक होगी।

ठिकाना गोविंद देव से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर में धूप की झांकी सुबह 07ः45 बजे से सुबह 09ः00 बजे तक, शृंगार की झांकी सुबह 09ः30 बजे से सुबह 10ः15 तक, राजभोग की झांकी प्रातः 10ः45 बजे से सुबह 11ः30 बजे तक और ग्वाल झांकी सायं 04ः00 बजे से सायं 04ः15 बजे तक होगी। इसके बाद सायं 04ः45 से 05ः35 बजे तक देवशयनी पूजन के दौरान कोई झांकी नहीं हो सकेगी। इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे।
देवशयनी पूजन के बाद मंदिर की संध्या झांकी 05ः45 बजे से 6ः45 बजे तक होगी यानी प्रभु के दर्शन एक घण्टे के लिए खुले रहेंगे। इसके बाद गोविंद देव जी की दिनभर की आखिरी झांकी यानी शयन की झांकी रात्रि 08ः00 बजे से रात्रि 08ः30 बजे तक किये जा सकेगे। इसके बाज 18 जुलाई से झांकियों का समय पूर्व की भांति ही रहेगा।

Related posts

हसनपुरा क्षेत्र में युवक और युवती की हत्या, हत्यारा भाई पहुंचा थाने, पुलिस ने लिया हिरासत में

admin

कांग्रेस की गुटबाजी पर कटारिया ने साधा निशाना, कहा अंदर ही अंदर गहलोत दबाव में, हाईकमान ने गहलोत के खिलाफ फैसला ले लिया, प्रेशर बनाने के लिए धारीवाल को किया आगे

admin

राजस्थान में अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकेंगे किसान, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

admin