जयपुर

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने किया जिला मुख्यालयों (district headquarters) और नगरपालिका क्षेत्रों (municipal areas) में 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 3-4 घंटे विद्युत कटौती (cut electricity ) का निर्णय

कोयले की कमी की वजह से पैदा हुए विद्युत संकट के कारण विद्युत की उपलब्धता में आई कमी को देखते हुये जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में उपलब्धता के अनुसार ऊर्जा प्रबंधन किया गया है। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों (district headquarters) के अलावा सभी नगरपालिका क्षेत्रों (municipal areas) में दिन के समय 1 घंटे की व ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे की संभावित विद्युत कटौती (cut electricity )किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होने बताया कि दौसा, जयपुर जिला वृत, टौंक व सवाईमाधोपुर जिले के नगरपालिका क्षेत्रोंं में शाम 4 से 5 बजे तक और भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी एवं बांरा जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में 1 घंटे की शाम 5 से 6 बजे तक सम्भावित विद्युत कटौती रहेगी।

अरोड़ा ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि कोयले की कमी से तापीय विद्युत उत्पादन मे आई कमी की वजह से यथा संभव ए.सी. बंद रखे, अनावश्यक विद्युत उपभोग से बचें, जहां पर विद्युत उपभोग नही हो रहा है, वहां विद्युत उपकरण बंद रखना सुनिश्चित करें एवं दिन में अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी का सदुपयोग करे।

Related posts

गाइडलाइन की पालना नहीं तो धार्मिक स्थल होंगे बंद

admin

RAJASTHAN: बहुमंजिला भवनों में पेयजल कनेक्शन पॉलिसी की अधिसूचना जारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और विकासकर्ता कनेक्शन के लिए करें आवेदनः जलदाय मंत्री महेश जोशी

Clearnews

राजस्थानः कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया मंत्री पद से दिया त्यागपत्र..!

Clearnews