जयपुर

जयपुर डिस्कॉम सभी खराब मीटर (Defective Meter) 31 जुलाई तक बदलेगा

जयपुर डिस्कॉम सभी खराब मीटर (Defective Meter) 31 जुलाई तक बदलना सुनिश्चित करेगा। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं डिस्कॉम्स के अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने गुरुवार 3 जून को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से जयपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियन्ता व वृत अधीक्षण अभियन्ताओं से कृषि कनेक्शन व डिफेक्टिव मीटर को बदलने की स्थिति सहित विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी खराब  मीटरों (Defective Meter) को 31 जुलाई तक बदलने के निर्देश दिये।

वीडियो कॉन्फ्रेन्स में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा व अध्यक्ष डिस्कॉम्स ने बताया की कोरोना संक्रमण व अभी हाल ही मे आये तूफान के समय में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा नेतृत्व में डिस्कॉम कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए किये गये कार्य की माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 30 मई को वितरण निगमों की समीक्षा बैठक में बहुत सराहना की गई थी।

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स ने वृत अधीक्षण अभियन्ताओं को यह निर्देश दिये कि डिफेक्टिव मीटरों का सत्यापन कराया जाये और जो डिफेक्टिव मीटर हैं उनको प्राथमिकता से बदलवाने का कार्य किया जाये। इसके साथ ही आगामी दो माह में कृषि कनेक्शनों के उपभोक्ताओं की फोटो रीडिंग हो व संभागीय मुख्य अभियन्ता इसकी मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा की जिन जगहों पर कृषि के अधिक मीटर डिफेक्टिव है, वहां मुख्यालय से टीम भेजकर उनका सत्यापन करवाया जाये।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने सभी सर्किल के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि 6 माह से अधिक अवधि वाले खराब मीटरों को 30 जून तक व शेष खराब मीटरों को 31 जुलाई तक बदलना सुनिश्चित किया जाये। अरोड़ा ने बताया की चालू वित वर्ष में नये कनेक्शन व डिफेक्टिव मीटरों को बदलनें के लिए आवश्यकतानुसार मीटर खरीदने की व्यवस्था की गई है ताकि अनावश्यक रूप से मीटरों की खरीद नही हो।

जयपुर डिस्कॉम कर्मियों के वैक्सीनेषन की स्थिति व कोविड से मृत कर्मचारियों के भुगतान व उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रमुख शसन सचिव ने निर्देश दिये की वैक्सीनेशन से वंचित कर्मचारियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाने की व्यवस्था की जाये और कोरोना से जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके सभी देय भुगतान व अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य शीघ्रताशीघ्र करवाया जाये।

नये कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति व कनेक्शन के आवश्यक सामान की उपलब्धता के बारे में बैठक में बताया गया की 31 मार्च, 2021 तक लम्बित कृषि कनेक्शन जिनके मांग पत्र जमा हैं, उनके कनेक्क्शन इस वित्तीय वर्ष में जारी कर दिये जायेंगे और इसके लिए पोल, कन्डक्टर व ट्रांसफार्मर आदि सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आमजन एवं निगम कर्मियों की विद्युत से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जयपुर डिस्कॉम  के अन्तर्गत आने वाले सभी सर्किलों में चिन्हित किये गये हाई रिस्क प्वाइंट्स के सुधार का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जावें।

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को कहा की जून 2021 में उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विजिलेंस चैकिंग व बिजली चोरी के मामलों में वीसीआर भरने का कार्य विजिलेंस एप के माध्यम से किया जाए। वीडियो कान्फ्रेन्स में जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी अजीत सक्सैना, निदेशक वित्त ए.के. जोशी, मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा, संभागीय मुख्य अभियन्ता, सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

राष्ट्रीय जम्बूरी में मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

admin

मालपुरा से हिंदुओं के पलायन पर राज्यपाल ने गहलोत सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश

admin

जयपुर से लॉन्च होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र… इन 6 सीटों को साधने की तैयारी

Clearnews