जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 12 से 27 अगस्त तक, इस दौरान झांकियों का समय कुछ ऐसा रहेगा..

जयपुर के अराध्य गोविंद देवजी मंदिर मे जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। ठिकाना गोविंद देव जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर प्रांगण में 12 से 27 अगस्त श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सुबह से रात तक झांकयों के समय में परिवर्तन किया गया है जो 12 अगस्त से 25 अगस्त तक लागू रहेगा। इस सूचना के अनुसार मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 से 05ः15 बजे तक होगी।
ठिकाना गोविंद देव जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अगस्त से 25 अगस्त तक धूप आरती की झांकी सुबह 07ः45 बजे से सुबह 9 बजे तक रहेगी। धूप झांकी के बाद शृंगार आरती सुबह 09ः30 बजे से सुबह 10ः00 बजे तक रहेगी। इसी तरह राजभोग की झांकी 10ः45 बजे से 11ः15 बजे तक रहेगी।

इसी तरह ग्वाल आरती की झांकी सायं 05ः00 बजे से 05ः15 बजे तक, संध्या आरती की झांकी सायं 05ः45 बजे से सायं 06ः45 बजे तक और उत्सव दर्शन की झांकी का समय रात्रि 07ः00 से 08ः30 बजे तक रहेगा। ठिकाना गोविंद देवजी की ओर से यह भी जानकारी दी गयी है कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आयी टीमें अपनी-अपनी भजन संकीर्तन की प्रस्तुतियां देती रहेंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 26 अगस्त को नंद उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा।

Related posts

राज.सरकार (Raj government) के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष (State President) डोटासरा (Dotasara) ने कहा, कार्यकर्ताओं की खाली झोली (empty bag) जल्द भरी (filled) जाएगी

admin

पुरातत्व विभाग राजस्थान सोता रहा, कल्कि मंदिर में होते रहे अवैध निर्माण

admin

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin