खेलजयपुर

जयपुर जिला कबडडी संघ पर जांच अधिकारी नियुक्त

जयपुर। जयपुर जिला कबडडी संघ द्बारा कई सालों से जिला प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा था, और हाल ही में कई सालों के बाद जयपुर के विभिन्न क्लबों व संस्थाओं की शिकायतों के बाद जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, परन्तु जिले के 22 क्लबों को प्रविष्टि देनें से मना कर दिया गया, जबकि इस प्रतियोगिता कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उसमें खेलने वाले थे ।

कई अन्य शिकायतों के बाद मुरार सिंह जाडावत, रजिस्ट्रार (संस्थाएँ) जयपुर ने बुधवार को एक आदेश जारी कर जयपुर जिला कबडडी संघ की जांच के लिए विभाग के निदेशक ब्रजेन्द्र प्रसाद निरीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे एक माह में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

ब्रजेन्द्र प्रसाद इन शिकायतों के अलावा जिला संघ द्बारा बिना नोटिस दिए हटाए गए क्लबों की जांच करेगें साथ ही शामिल किए गए कागजी क्लबों की भी जांच करेगें। इस संबंध में विभिन्न क्लबों ने 2017 में जिला कलेक्टर, जिला खेल अधिकारी, जिला कबडडी संघ और राजस्थान कबडडी संघ को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

मुख्य रूप से श्री कृष्णा क्लब, श्री भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय, श्री भवानी निकेतन स्कूल, नवयुवक मंडल सोडाला, सुभाष व्यायामशाला हथरोई , नवयुवक मंडल बिशनावाला आदि क्लबों को शामिल करने से मना कर दिया। इन सब शिकायतों के बाद रजिस्ट्रार ने संघ में जांच अधिकारी की नियुक्ति की।

Related posts

“यंग एचीवर्स अवॉर्ड”(Young Achievers Award) जयपुर (Jaipur) में 2 फरवरी को , ट्रॉफी (trophy) का अनावरण

admin

राजस्थानः धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार.. वरिष्ठजनों की भावना अनुरूप तीर्थ यात्रा में किया विस्तार-सीएम गहलोत

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

admin