जयपुर

राजधानी जयपुर (Jaipur)में यातायात सुधार (traffic improvement), पर्यटन विकास (tourism development)और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां जारी


बी-2 बाईपास जंक्शन के लिए 155 करोड रुपए किए स्वीकृत, अन्य कार्यों के लिए 66.18 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी, पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ निर्णय

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं के अनुरूप जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर (Jaipur) शहर में यातायात सुधारीकरण (traffic improvement), सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं आदि कार्यों के लिए तीव्र गति से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

जेडीए (JDA) सचिव हृदयेश शर्मा की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में सोमवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी (PWC) की बैठक में जयपुर शहर में ट्रेफिक समस्याओं का निदान करने, ट्रेफि क इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण के अन्तर्गत प्रस्तावित प्रोजेक्ट बी-2 बाईपास चौराहा के लिए 155.00 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

प्रस्तावित 3 नवीन प्रोजेक्ट्स लक्ष्मी मंदिर तिराहा, जवाहर सर्किल एवं बी-2 बाईपास की कंसलटेंट अनूप भरतरिया द्वारा तैयार इन तीनों प्रोजेक्ट्स की फिजीबिलेटी रिपोर्ट और डीपीआर का अनुमोदन कर दिया गया है। जेडीए द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स में आमजन की सुरक्षा एवं प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

शहर में यातायात सुधार कार्यो के तहत बी-2 बाईपास चौराहा प्रोजेक्ट के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत दी गई है। इस कार्य के तहत बी-2 बाईपास चौराहा (जवाहर सर्किल से मानसरोवर की ओर) पर अण्डरपास एवं एलिवेटेड लूप (टोंक रोड पर आश्रम मार्ग एवं तारों की कूट मार्ग) का निर्माण किया जाएगा। यहां पर अद्भुत मॉन्यूमेंट भी बनाया जाएगा, जिससे जयपुर शहर की सुदंरता में निखार आएगा।

बैठक में जोन-12 में पन्नाधाय नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 11.11 करोड़ रुपए, जेडीए की जोन-8 में स्थित पत्रकार कॉलोनी की आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण एवं सेक्टर सड़कों के सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण के लिए करीब 3.93 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

बैठक में जविप्रा की गिरधारीपुरा ए ब्लॉक में सृजित संस्थानिक भूमि में से जीएसएस एवं पीएचईडी को प्रस्तावित/आवंटित भूमि की प्लानिंग का अनुमोदन किया गया। जविप्रा की अनुमोदित ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड के बी-4 ब्लॉक का संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया। ग्राम भंभौरी तहसील जयपुर में जविप्रा की नवीन आवासीय योजना अमृत कुंज-द्वितीय सृजित करने का निर्णय लिया गया।

जयपुर-गुडग़ांव एक्सप्रेस हाईवे, सीकर रोड जंक्शन की सर्विस रोड पर प्री-कास्ट आरसीसी बॉक्स डे्रन के निर्माण के लिए करीब 2.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

ऑक्सीजन संयंत्र की खरीद, स्थापना, रख-रखाव, संचालन और परीक्षण (सिविल, मैक्निकल एवं विद्युत कार्य) के लिए करीब 45.00 करोड रुपए की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-14 में वाटिका से चंदलाई रोड़ के नवीनीकरण, सुदृढीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए करीब 3.46 करोड़ रुपए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Related posts

21वां अ.भा. ज्योतिष महासम्मेलन सम्पन्न ; ‘ज्योतिष द्वारा जीवन को सही दिशा देना संभव ‘ – सुखबीर सिंह जौनपुरिया

Clearnews

तीसरी लहर (3rd wave) को लेकर गहलोत की जनता (citizens) को चेतावनी, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करें

admin

कलाकारों के मानदेय में समय अनुरूप वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी

admin