भूमि चयन के लिए कंपनियों को देंगे ऑफर
जयपुर। राजधानी के बाहरी इलाकों में अब बड़ी संख्या में नए वेयरहाउस बनेंगे। इसके लिए जेडीए दिल्ली, अजमेर, सीकर रोड और रिंग रोड के आस-पास जमीनों को चिन्हित करने का काम कर रहा है।
जेडीए आयुक्त टी रवीकांत ने निदेशक आयोजना, जोन उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वेयर हाउसों के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। रविकांत ने कहा कि जयपुर के आस-पास वेयरहाउस बनाने के लिए मांग आ रही है।
भूमि चिन्हित करने के बाद वेयरहाउस बनाने वाली कंपनियों से समन्वय कर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी। कंपनियों को ऑफर दिया जाएगा। कंपनियों की मांग के अनुसार साइट और भूखंडों की साइज पर चर्चा की जाएगी। शेष भूखंडों को नीलामी में रखा जाएगा।