कारोबारजयपुर

जयपुर में बनेंगे नए वेयरहाउस

भूमि चयन के लिए कंपनियों को देंगे ऑफर

जयपुर। राजधानी के बाहरी इलाकों में अब बड़ी संख्या में नए वेयरहाउस बनेंगे। इसके लिए जेडीए दिल्ली, अजमेर, सीकर रोड और रिंग रोड के आस-पास जमीनों को चिन्हित करने का काम कर रहा है।

जेडीए आयुक्त टी रवीकांत ने निदेशक आयोजना, जोन उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वेयर हाउसों के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। रविकांत ने कहा कि जयपुर के आस-पास वेयरहाउस बनाने के लिए मांग आ रही है।

भूमि चिन्हित करने के बाद वेयरहाउस बनाने वाली कंपनियों से समन्वय कर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी। कंपनियों को ऑफर दिया जाएगा। कंपनियों की मांग के अनुसार साइट और भूखंडों की साइज पर चर्चा की जाएगी। शेष भूखंडों को नीलामी में रखा जाएगा।

Related posts

उद्योगपति एलएन मित्तल (LN Mittal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की और राज्य में सौर ऊर्जा (Solar Energy) के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा

admin

Book Of Ra 10 Gebührenfrei Zum casino book of ra tipps besten geben Abzüglich Registrierung

admin

1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता भी कर सकेंगे आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान, 23 जून तक बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन

Clearnews