जयपुरविचित्र

राजस्थान में पहली बार ट्रांसजेंडर को मिला बर्थ सर्टिफिकेट: नूर बोली, स्कूल में ताने सुने लेकिन पढ़ना नहीं छोड़ा

जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने बुधवार को प्रदेश का पहला ट्रांसजेडर बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया। यह जयपुर की रहने वाली नूर शेखावत को दिया गया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले पूरे राज्य में कभी किसी ट्रांसजेंडर का बर्थ सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया। सर्टिफिकेट लेने के बाद जयपुर निवासी ट्रासजेंडर नूर शेखावत ने कहा- अब वो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के साथ विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग डायरेक्टर और जन्म-मृत्यु के चीफ रजिस्ट्रार भंवरलाल बैरवा ने बताया कि राजस्थान में पहली बार थर्ड जेंडर को बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया है। अब तक मेल और फीमेल के ही बर्थ सर्टिफिकेट का रिकॉर्ड हमारे पास मिलता है। अब हमारे पोर्टल पर थर्ड जेंडर का भी रिकॉर्ड मिलेगा। आने वाले समय में हम अवेयरनेस प्रोगाम चलाएंगे। इससे थर्ड जेंडर भी अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आगे आए।
वोटर लिस्ट में जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर
बैरवा ने बताया कि सरकार ट्रांसजेंडर को उनकी नई पहचान के साथ समाज की मुख्य भूमिका में उतारने पर काम कर रही है। चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटर लिस्ट में ट्रांसजेंडर का नाम जोड़ने का काम चल रहा है। इसके साथ ही अब गाड़ियां चलाने और लाइसेंस बनाने जैसी प्रक्रिया के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनाने में भी यह वर्ग आगे आ रहा है।
स्कूल में ताने मिले, लेकिन हार नहीं मानी
बर्थ सर्टिफिकेट मिलने के बाद नूर शेखावत ने बताया- 12वीं तक स्कूल में पढ़ाई की है। अब आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज की तरफ कदम रखा, लेकिन वहां माहौल ठीक नहीं था। क्योंकि स्कूल के समय में साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट ट्रांसजेंडर होने पर ताने मारते, लेकिन उस समय हार नहीं मानी। स्कूल नहीं छोड़ा, संघर्ष करती रही।
हमारा मजाक न बनाएं
नूर ने बताया- सभी इस बात को भूल जाते हैं कि समाज में थर्ड जेंडर समुदाय भी है। इसे समाज में उतने ही अधिकार दिए जाने चाहिए, जितने कि आम आदमी को है। मेरी समाज के लोगों से विनती है कि हमारा मजाक न बनाएं। हमें भी समाज में सिर उठा कर जीने की आजादी दें। उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट बनाने पर नगर निगम जन्म-मृत्यु के रजिस्ट्रार प्रदीप पारीक सहित अन्य कार्मिकों का धन्यवाद दिया।

Related posts

जोधपुर में खुलेगी राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ, संचालन के लिए होगा 13 नये पदों का सृजन

Clearnews

राजस्थानः प्रदेश सफाई कर्मचारी के 13184 रिक्त पदों के लिए 8वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं इस तारीख़ तक आवेदन

Clearnews

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

admin