जयपुरप्रशासन

नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चांदपोल सर्किल का नाम किया वाल्मीकी चौक, जनाना अस्पताल अब माता यशोदा अस्पताल के नाम से जाना जाएगा

जयपुर नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों, विशेषकर पार्षदों के सम्मान पर जोर देते हुए प्रोटोकॉल के पालन की सख्त हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों पर अफसरशाही का आरोप लगाया, जो आम जनता के लिए असुविधाजनक बन रही है। शर्मा ने सुझाव दिया कि ई-रिक्शा चालकों के पास निगम का अधिकृत आईडी हो और क्षेत्रीय पार्षद विकास कार्यों की जांच और अनुमोदन की निगरानी करें। उन्होंने अतिक्रमण पर प्रभाव या दबाव नहीं मानने की चेतावनी दी और रात्रि में निर्माण कार्य रोकने पर भी जोर दिया।
विधायक ने विकास के कार्यों में राजनीतिक भेदभाव से बचने की अपील की और कहा कि सभी मिलकर जयपुर का विकास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ठेले वाले पर पुलिस की जबरन वसूली लोकतंत्र के खिलाफ है। इस पर सांसद मंजू शर्मा और महापौर कुसुम यादव समेत सभी पार्षदों ने समर्थन में तालियां बजाई।
साधारण सभा में कई स्थानों के नाम बदलने के प्रस्ताव पास किए गए। सिविल लाइंस क्षेत्र में डिस्पेंसरी नंबर 4 से एनबीसी मार्ग को हरिपुरा मार्ग और जनाना अस्पताल को माता यशोदा अस्पताल नाम दिया गया। चांदपोल सर्किल का नाम महर्षि वाल्मीकि चौक रखा जाएगा और 21 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पांचबत्ती सर्किल से सिंहद्वार तक के मार्ग को माता लीलावती मार्ग और वार्ड 77 के परमानंद पार्क में भवन को गुलाब चंद नावरिया भवन नाम दिया गया। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जो नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा-45 के तहत हैं।

Related posts

राजस्थानः औषधि भंडार गृहों के प्रभारियों को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल के निर्देश कि कोई भी रोगी दवाओं की उपलब्धता को लेकर परेशान नहीं हो

Clearnews

कोटा संभाग के प्राचीन मंदिरों का मूल स्वरूप बिगाड़ने के मामले में शासन सचिव ने लिया संज्ञान, पुरातत्व निदेशालय हाईकोर्ट और उच्चाधिकारियों को बरगलाने में जुटा

admin

नगरीय विकास कर (urban development tax) नहीं जमा कराने पर जयपुर (jaipur) के संगम टावर (Sangam Tower) और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) कुर्क (attached)

admin