जयपुर पुलिस ने शनिवार सुबह 1007 चालानशुदा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस शहरभर में 3 घंटे दौड़ती रही। पुलिस टीम पूछताछ के लिए 418 बदमाशों को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ के बाद 344 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है।
तड़के 4 बजे से स्टार्ट हुई जयपुर पुलिस दबिश तीन घंटे चली। शहर भर में तीन घंटे दौड़ती पुलिस टीमों ने 1007 चालानशुदा क्रिमिनल्स के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीमें कुल 418 क्रिमिनल्स को पकड़कर थाने लेकर आई। पूछताछ के बाद 344 बदमाशों को अरेस्ट किया गया। जिनके कब्जे से 16 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया – आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए आर्म्स एक्ट और स्नेचिंग के चालानशुदा अपराधियों को पकड़ने की प्लानिंग की गई। पुलिस अधिकारियों सहित 3 हजार पुलिसकर्मियों ने शनिवार तड़के शहरभर में अपराधियों को पकड़ने के लिए शहरभर में दबिश दी।