जयपुर

जयपुर पुलिस (Jaipur police) की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक वाहन चुराने (vehicle thiefs) वाली गैंग पकड़ी

51 चोरी के दुपहिया वाहन जब्त, तीस आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर शहर जिला (उत्तर) पुलिस (Jaipur Police) ने विशेष अभियान चलाकर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर से भारी संख्या में वाहन चुराने वालों vehicle thief) की गैंग पकड़ी है।

पुलिस ने उनके पास से 51 चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए हैं। तीस आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा, इनमें दो बाल अपचारी भी बताए जा रहे है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने जयपुर में 150 से अधिक दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमों ने पूर्व में दर्ज छह माह के मामलों का विश्लेषण किया और बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात का समय, स्थान, वाहन का मेक का अध्ययन करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए उसी विशेष कंपनी के वाहन को डिकोय ऑपरेशन के दौरान प्लेस किया गया ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।

इसके लिए ब्रह्मपुरी इलाके में जल महल, पौंड्रिक पार्क, माणक चौक में पुरानी कोतवाली का रास्ता, संजय बाजार, सब्जी मंडी जनता मार्केट, रामगंज में ऊंचा कुआ व बडा पार्क और थाना शास्त्रीनगर में सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर व थाना गलता गेट में ईदगाह प्वाइंट्स को चिन्हित कर वाहन खड़े किए गए और नजर रखी गई।

पुलिस की ओर से खड़े किए गए वाहनों को चुराने वालों को धर-दबोचा गया और उनसे पूछताछ के बाद जुझार सिंह उर्फ जस्सी, पवन शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक, इमरान, कुन्दन, मुन्ना उर्फ तोफीक, मोहम्मद जावेद, वहीद, मोनू, जगदीश, विष्णु, राकेश, हंसराज वर्मा, रमेश सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश, विजेन्द्र शर्मा, वसीम खान, अलमाश, शहजाद, फईमुद्दिन, हैदर खां, संजूदास, जावेद, मुन्ना कम्प्यूटर, समीर, साहिल व मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार किया।

वहीं व दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस ने इनके में पास से 51 चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए है। इन सभी ने पूछताछ में जयपुर शहर में 150 से अधिक दुपहिया वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। जिले में इसी तरह भविष्य में भी अभियान चलाया जाकर वाहन चोरी की रोकथाम के प्रयास जारी रहेगें।

Related posts

गुटबाजों की नब्ज टटोलने आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन तैयारियों में जुटा रहा

admin

राजस्थान के सभी शिशु चिकित्सालयों में निरंतर बढ़ाए जा रहे हैं नीकू व पीकू के बैड्स

admin

आईपीएल 2020 में दिल्ली को हरा मुंबई पांचवी बार चैंपियन

admin