जयपुरदुर्घटना

जयपुर के पूर्व राजपरिवार की पद्मिनी देवी हॉस्पिटल में भर्ती: बाथरूम में गिरने से कंधे में हुआ फ्रैक्चर

पद्मिनी देवी के ह्यूमरस बोन (कोहनी के ऊपर कंधे तक जाने वाली हड्डी) में कंधे के पास फ्रैक्चर हुआ है। इसकी गुरुवार को सर्जरी प्लान की गई है। उनकी सभी आवश्यक जांच की गई है। वो बिल्कुल ठीक है।
राजसमंद सांसद दीया कुमारी की मां और जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य पद्मिनी देवी को मंगलवार शाम जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वे शाम को सिटी पैलेस में अपने निवास पर बाथरूम में गिर गई थीं। इससे उनके कंधे पर चोट लगी है। चोट लगने के बाद परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन और जनरल मेडिसिन के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
कंधे में आई चोट
ईएचसीसी के सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉ. राजीव भार्गव ने बताया- उनके कंधे में चोट लगी है। एक्स-रे करवाने पर उसमें फ्रैक्चर डिटेक्ट हुआ है। अभी कुछ और जांच करवाई जा रही हैं। उनकी रिपोट्र्स आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा। डॉ. राजीव ने बताया कि पद्मिनी देवी के ह्यूमरस बोन (कोहनी के ऊपर कंधे तक जाने वाली हड्डी) में कंधे के पास फ्रैक्चर हुआ है। इसकी गुरुवार को सर्जरी प्लान की गई है। उनकी सभी आवश्यक जांच की गई है। जो बिल्कुल ठीक है।
दिल की बीमारी का पहले से चल रहा इलाज
पद्मिनी देवी का पहले से दिल की बीमारी का इलाज चल रहा है। इसे देखते हुए मौके पर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव के. शर्मा की टीम भी वहां पहुंची है। उनकी अनेक जांचें करवाई हैं।

Related posts

चमगादड़ों ने बिगाड़ी जैसलमेर की पटवा हवेलियों की सेहत, पुरातत्व विभाग के अफसरों ने 40 साल बाद ली सुध तो अब लगवाई जा रही हैं लाइटें

admin

‘मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम ’ के ग्राम स्तरीय आयोजन 9 अगस्त को एवं ग्राम पंचायत पर 11 अगस्त को

Clearnews

राजस्थानः सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवीन ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल एप लांच, कभी भी कहीं से भी किया जा सकता है आवेदन

Clearnews