जयपुरप्रशासन

36 देशों के प्रशासकीय अधिकारियों ने देखा जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट और कार्यप्रणाली का मंगलवार को 36 देशों के प्रशासकीय अधिकारियों ने अवलोकन किया।
जयपुर को किस तरह स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को 36 देश के प्रशासकीय अधिकारी जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी ऑफिस का दौरा किया। जहां उन्होंने अब तक किए गए विकास कार्यों के साथ ही मौजूदा प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन देखा।
दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट और कार्यप्रणाली का मंगलवार को 36 देशों के प्रशासकीय अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान सीईओ अभिषेक सुराणा ने सभी विदेशी अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अभय कमाण्ड सेंटर का भी विजिट कराया और सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
सीईओ सुराणा ने बताया कि भारतीय लोक प्रशासन संस्थान द्वारा गोवा में आयोजित चार सितम्बर से 17 सितम्बर तक चल रहे भारतीय तकनीकि और आर्थिक कॉआपरेशन के तहत 36 देशों के प्रशासकीय अधिकारियों ने शहर में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही राजस्थान विधानसभा स्थित म्यूजियम का भी दौरा भी किया।

Related posts

Rajasthan: घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग 4 जून से.. घरेलू उपभोक्ताओं की बिलिंग में लगेगा 3 से 4 दिन का समय

Clearnews

उदयपुर रेलवे ब्रिज ब्लास्ट मामले का खुलासा, एटीएस ने नाबालिग सहित 4 को हिरासत में लिया

admin

भारतीय जैन संघटना की ओर से 700 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर (oxygen Concentrator) का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान

admin