धर्म

जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर की झांकियों में परिवर्तन का समय जारी..

जयपुर। प्रतिष्ठित और जयपुर के आराध्य ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी अपने भव्य झांकी दर्शन और विशेष आयोजनों के लिए जाना जाता है। आज, रविवार 17 नवंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक भक्तों के लिए विशेष झांकियों और आयोजनों का समय जारी किया गया है। इस दौरान मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम निम्न प्रकार है:
झांकी और दर्शन समय:
झांकी समय
मंगला प्रातः 05:00 से प्रातः 05:15 तक
धूप प्रातः 07:45 से प्रातः 09:00 तक
श्रृंगार प्रातः 09:30 से प्रातः 10:15 तक
राजभोग प्रातः 10:45 से प्रातः 11:15 तक
ग्वाल सायं 05:00 से सायं 05:15 तक
संध्या सायं 05:45 से सायं 06:45 तक
शयन रात्रि 08:00 से रात्रि 08:15 तक
विशेष झांकी समय:
• प्रत्येक रविवार और एकादशी के दिन मंगला झांकी का समय प्रातः 4:45 से 5:15 तक होगा।
• धूप झांकी का समय इस दौरान प्रातः 7:30 बजे निर्धारित है।
आगामी महत्वपूर्ण तिथियां:
मंदिर में विभिन्न विशेष अवसरों और त्योहारों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन तिथियों का विवरण निम्नलिखित है:
विशेष तिथि दिनांक
एकादशी 26 नवंबर 2024
देवउठनी अमावस्या 01 दिसंबर 2024
पूर्णिमा 05 दिसंबर 2024
एकादशी 11 दिसंबर 2024
बृजभाषा महोत्सव 12 दिसंबर 2024
पूर्णिमा 15 दिसंबर 2024
अमावस्या 30 दिसंबर 2024
भक्तों के लिए संदेश:
मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन तिथियों और झांकी समय का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन करें। भक्तों के लिए यह समय अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगा।
भक्तों की सुविधा के लिए PhonePe के माध्यम से मंदिर को दान देने की भी व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट या व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से धर्म और संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। श्री गोविंद देव जी मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का प्रमुख केंद्र भी है।

Related posts

IRCTC पहली बार कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में टेंट सिटी बनाएगा

Clearnews

जयपुर में छठ पूजा के मद्देनजर मंदिर ठिकाना गलता जी में लाइटिंग, साफ-सफाई के साथ कुंड पर तैनात किये गोताखोर.. मंदिर में कार्यरत समस्त स्टाफ के खाते में जमा कराया गया वेतन

Clearnews

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से..

Clearnews