जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से..

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन हो गया है। यह परिवर्तन आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की दशमी यानी बुघवार, 28 अगस्त 2024 से लागू हो चुका है। वर्तमान जानकारी के अनुसार परिवर्तित समय 15 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगा। इस अवधि के बीच यदि झांकियों के समय में परिवर्तन किया जाएगा तो ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से सूचना दी जाएगी।

ठिकाना गोविंद देव जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त से मंगला आरती की झांकी प्रातः 5 से 05ः15 बजे तक होगी। इसी तरह धूप आरती की झांकी सुबह 07ः45 बजे से सुबह 9 बजे तक रहेगी। धूप झांकी के बाद शृंगार आरती सुबह 09ः30 बजे से सुबह 10ः00 बजे तक रहेगी। इसी तरह राजभोग की झांकी 10ः45 बजे से 11ः15 बजे तक रहेगी। ठिकाना गोविंद देवजी की ओर से यह भी जानकारी दी गयी है कि प्रत्येक रविवार और एकादशी को मंगला आरती के दौरान झांकी का समय प्रातः 04ः45 बजे से 05ः15 बजे तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व यानी 12 से 27 अगस्त तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के चलते समय सारणी में परिवर्तन किया गया था।
नयी जानकारी के अनुसार अब ग्वाल आरती की झांकी सायं 05ः00 बजे से 05ः15 बजे तक, संध्या आरती की झांकी सायं 05ः45 बजे से सायं 06ः45 बजे तक और शयन दर्शन की झांकी का समय रात्रि 08ः00 से 08ः15 बजे तक रहेगा।

Related posts

जयपुर के एक जनाजे (funeral) में भीड़ः कोरोना एडवाइजरी (corona advisory) की सबसे ज्यादा धज्जियां गहलोत सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के नुमाइंदों ने उड़ाईं: राजस्थान भाजपा

admin

राजस्थान: सरकार को रास नहीं आ रहा युवा आईएएस-आईपीएस का रवैया…!

Clearnews

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीमें कर रहीं चप्पे-चप्पे की निगरानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Clearnews