जयपुरदुर्घटना

जयपुर में 20 फीट धंसी सड़क…जनता ने जेडीए पर फोड़ा ठीकरा

जयपुर में गुरुवार को अचानक सड़क धंस गई। इस वजह से गोपालपुरा बाईपास पर गुजर की थड़ी अंडर पास के नजदीक सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। अचानक हुई इस घटना के बाद लोगों ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की टीम को सूचना दी। कुछ देर बाद टीम मौके पर पहुंची। सड़क पर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया। इसके बाद गड्ढे को सही करने का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है इस सड़क पर यह पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी गहरा गड्ढा हो चुका है। लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस सड़क पर हर दिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भी इसी सड़क से पैदल पढ़ने जाते हैं। जहां इस तरह की लापरवाही किसी भी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकती है।
जेडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे
गुर्जर की थड़ी इलाके में रहने वाले अमर सेन ने कहा- जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कार-गुजारी की वजह से इस तरह का हादसा हुआ है। उन्होंने घटिया क्वालिटी का निर्माण किया था। इसकी वजह से पिछले कुछ सालों में ही दो बार इस सड़क में गड्ढा हो गया है। ऐसे में इस निर्माण की क्वालिटी की जांच होनी चाहिए।
सड़क आम लोगों के लिए बंद की गई
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे क्षतिग्रस्त सड़क पर यातायात को बंद करवा दिया और गड्ढे की गहराई को नापने के साथ उसे दुरुस्त करने के काम में जुट गए।

Related posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब राजस्थान में 3 पैकेज में हो सकेगा कोविड उपचार

admin

राजस्थान सरकार: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट आज पेश करेंगी

Clearnews

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने किया जिला मुख्यालयों (district headquarters) और नगरपालिका क्षेत्रों (municipal areas) में 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 3-4 घंटे विद्युत कटौती (cut electricity ) का निर्णय

admin