जयपुरधर्म

जयपुर परकोटे में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भाष्यकार रामानुज स्वामी जी का 1007 वा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जयपुर परकोटे की लक्ष्मीनारायणपुरी कॉलोनी में स्थित वानमामलै उत्तर तोताद्री मठ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में रविवार, 12 मई को पीठाधिपति महंत श्री त्रिविकर्माचार्य जी के सान्निध्य में धूमधाम से रामानुज जयंती मनाई गई।
श्री लक्ष्मीनाराय मंदिर के पंडित मुकेश ने बताया कि रामानुज जयंती उत्सव के दौरान मंदिर में श्री रामानुज स्वामी जी का सुगन्धित द्रव्यों एंव पवित्र नदियों के जल, दूध,दही,शहद,आमरस, केसर इत्यादि से तिरुमंजन (अभिषेक) किया गया।
उन्होंने बताया कि अभिषेक के दौरान पुरुषसूक्त, कनकधारा स्तोत्र, आलवन्दार स्तोत्र इत्यादि का सस्वर पाठ किया गया तथा भाष्यकार रामानुज स्वामी जी को हल्दी का लेप लगाकर तुलसी की माला पहनाई गयी। इसके अतावा रामानुज स्वामी जी सहस्त्र नामो से तुलसी द्वारा अर्चना की गई तथा भाष्यकार स्वामी जी का मोगरे के फूलों से भव्य श्रृंगार कर आरती की गई। आरती के पश्चात अभिषेक की हल्दी एंव गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
पंडित मुकेश ने बताया कि मंदिर परिसर में ही रामानुज स्वामी जी की शोभायात्रा निकाली गई। सभी भक्तगण उक्त कार्यक्रम के साक्षी ब

Related posts

बिहार चुनावः नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर बढ़ रही है सत्ता की तरफ

admin

21 प्रकार की दिव्यांगता (Differently able) वाले विशेष योग्यजन (special persons) को राजस्थान (Rajasthan) में मिलेगा पेंशन योजना (pension scheme) का लाभ

admin

राजस्थान सरकार को तीन साल बाद अस्पतालों से फैलने वाले प्रदूषण की आई याद

admin