जयपुरताज़ा समाचार

जल्द खोले जाएंगे राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के बंद पड़े होटल, रोडमैप (Roadmap) तैयार

पर्यटन राज्य मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के बंद पड़े होटलों को अब शीघ्र खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया हैं और RTDC के बंद पड़े होटल शीघ्र ही खुलेंगे।

     डोटासरा ने कहा कि कोरोना की वजह से राज्य में पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचा है। इस लोगों का रोजगार भी छीना है। कोरोना कम होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल में पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों को खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है और पर्यटन से जुड़े होटलों, गेस्टहाउसों में कर्मचारियों को वैक्सीन लगाकर रखा जाएगा। इसके लिए एक अलग से क्वारंटाइन जोन भी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी काम किया जायेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी गेस्ट हाउसों में भी पर्यटकों के रुकने की अनुमति दी है। डोटासरा ने कहा कि पर्यटन विकास के लिए पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है। राज्य की पर्यटन नीति 2019 भी पर्यटकों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। डोटासरा ने कहा कि कोरोना के और कम होने पर आगे भी और राहत दी जायेगी।

Related posts

खान एवं निर्माण विभाग के ठेकों में एमनेस्टी योजना को मंजूरी

admin

अमृतपाल के खालिस्तान की तुलना हिंदू राष्ट्र से: मुख्यमंत्री गहलोत ने छेड़ी नई बहस

Rakesh Ranjan

डॉ. अशोक पानगड़िया की हालत में सुधार, सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहीं उनके निधन की खबरों का ईटर्नल हॉस्पिटल ने किया खंडन

admin