जयपुर

जालौर बस हादसाः चिकित्सा मंत्री मृतकों के घर जाकर देंगे सांत्वना व आश्रितों को सौंपेंगे 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा जालौर बस हादसे में जान गंवाने वाले अजमेर और ब्यावर के 6 मृतकों के घर जाकर उन्हें सांत्वना देंगे और आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपेंगे। वे मंगलवार,19 जनवरी को अजमेर व ब्यावर जाकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बढ़ाएंगे और राज्य सरकार द्वारा 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान भी करेंगे।

बिजली के तारों की चपेट में आ गई थी यात्री बस

गौरतलब है कि जालौर जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई थी। बस में करंट दौड़ने से सवार यात्रियों मे से करीब दो दर्जन यात्री झुलस गए जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Related posts

आखिर कहां अटक गया मानसून…नॉर्थ-ईस्ट में बारिश का रेड अलर्ट

Clearnews

राजधानी के गंगा मार्ग के सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य शुरू

admin

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

admin