क्रिकेटश्रीनगर

जम्मू-कश्मीर की धरती पर पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर के साथ लगाया जोरदार सिक्सर..!

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर ट्रिप के अनुभवों को वीडियो के माध्यम से ट्वीट किया था। इस पर पीएम मोदी ने रिप्लाय करते हुए जो बातें लिखीं वो पड़ोसी पाकिस्तान को कतई पंसद नहीं आई होंगी। पीएम और सचिन ने कश्मीर को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड का सबसे बेहतरीन उदाहरण बताया है।
एक ओर जहां पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पॉलिटिक्स करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है तो दूसरी ओर महान सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी ने सिर्फ एक ट्वीट से पूरी दुनिया को खास मेसेज भेजने का काम किया है। दोनों के ट्वीट हालांकि पाकिस्तान को नागवार गुजरा होगा।
दरअसल, महान सचिन ने विलो बैट को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जोड़ते हुए एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर मेरी यादों में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा। चारों ओर बर्फ थी, लेकिन लोगों के असाधारण वेलकम के कारण हमें गर्माहट महसूस हुई। प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। विशेषकर इस यात्रा के बाद इससे अधिक सहमत नहीं हुआ जा सकता है। कश्मीर विलो बैट मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।


साथ ही, उन्होंने ब्रैंड एम्बेसडर की तरह दुनियाभर को जम्मू-कश्मीर आने का न्योता देते हुए कहा- उन्होंने दुनियाभर में यात्रा की है और अब मैं दुनियाभर के लोगों और भारतीयों को सलाह देता हूं कि वे आएं और जम्मू-कश्मीर का अनुभव लें, जो देश के लिए सबसे खास है। बता दें कि भारतीय टीम के महान क्रिकेटर पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में थे। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर क्रिकेट खेलने, बर्फबारी में वादियों में घूमने से लेकर मंदिर दर्शन तक का अनुभव वीडियो के माध्यम से शेयर किया।
सचिन के ट्वीट पर पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा- यह देखना अद्भुत है। सचिन की प्यारी जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं। पहला- अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना। दूसरा- ‘मेक इन इंडिया’ का महत्व। आइए, मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें। बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 से ही मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड स्लोगन पर जोर दिया है। इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए समय-समय पर वह तमाम उदाहरण भी देते रहे हैं।

Related posts

मोहम्मद रिजवान के फिलिस्तीन को सपोर्ट पर पूछा सवाल तो मिमियाने लगे बाबर आजम

Clearnews

राजकोट टेस्ट मैच चौथा दिनः भारत ने इंग्लैंड को दी 434 रनों की करारी हार..!

Clearnews

इंटरनेशनल फॉर्मेट में 49वां शतक लगाकर देश भर को ख़ुशी से झुमा दिया अकेले किंग कोहली ने

Clearnews