खेलजयपुर

10 मीटर एयर राइफल शूटिंग के जूनियर पुरुष वर्ग में राजस्थान के जतिन ने जीता गोल्ड मेडल

40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में रविवार, 4 अप्रेल को 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा हुई। राजस्थान के अजय यादव और घनश्याम सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल सीनियर पुरुष वर्ग में क्रमश: रजत व कांस्य पदक जीता। उत्तरप्रदेश के अनस धाबास ने स्वर्ण जीता। दस मीटर सीनियर महिला वर्ग राजस्थान की प्रियदर्शनी ने रजत पदक जीता। इसी वर्ग में पंजाब की प्रेन्जली ने स्वर्ण और हरियाणा के नेहा ने कांस्य जीता।

दस मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष वर्ग में राजस्थान के जतिन ने स्वर्ण पर निशाना साधा। हरियाणा के आकाश और हिमांशु ने रजत व कांस्य पदक जीते। दस मीटर एयर राइफल जूनियर महिला वर्ग प्रियदर्शनी ने कांस्य पदक जीता और इसी वर्ग में हरियाणा की हेजल और पंजाब की प्रेन्जली ने स्वर्ण व रजत पदक जीते। पचास मीटर फ्री पिस्टल सीनियर पुरुष वर्ग में राजस्थान के करण विश्नोई ने रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश के शिवम धामा और हरियाणा के सुमित ने क्रमश: स्वर्ण व कांस्य जीते। राजस्थान राइफल शूटिंग संघ के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा 6 अप्रेल तक आयोजित की जाएगी।

बॉल बैडमिंटनः भारतीय रेलवे ने पुरुष वर्ग और तमिलनाडु ने जीता महिला वर्ग का खिताब

भारतीय रेलवे ने खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु को 35-26, 35-22 से हराकर लगातार छठी बार 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिटन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग का खिताब जीता। महिला वर्ग के फाइनल मैच में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 35-28, 35-33 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पुरूषों के हार्ड लाइन मैच में कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को हराया। महिला वर्ग के हार्ड लाइन मैच में छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

राजस्थान राज्य बॉल बैडमिटन संघ के अध्यक्ष शौकत अली मंसूरी अनुसार प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार और नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, अपैक्स इंस्टीटूशन्स के संस्थापक रवि जूनवाल, संजय ओसवाल आदि अतिथि मौजूद रहे !

हुंडई-सर्वो बैडमिंटनः जयवर्धन और काजला ने किया फाइनल में प्रवेश

जयवर्धन सिंह

जयवर्धन सिंह ने रविवार, 4 अप्रेल को हुंडई सर्वो जयपुर बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-13 बालक वर्ग में तीसरी वरीयता को लुढ़काकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जयवर्धन ने दर्शिल सहगल को तीन गेमों के संघर्ष में 58 मिनट में 23-21, 20-20, 22-20 अंकों से हराकर बाहर किया।

देर शाम हुए एक अन्य धमाके में 15 वर्ष की लड़कियों में सातवीं वरीयता की प्रियांशी सैनी ने पहली वरीयता की अनुष्का माहेश्वरी को 21-16, 21-14 से बाहर कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

13 वर्ष के बालकों के अन्य मैचों में जगजीत काजला,  मानस परवाल और अर्नव शर्मा ने अपने-अपने मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश किया। 15 वर्ष की लडकियों में प्रेक्षा हुरकर, स्नेहा लांबा और बिटटू राजभर भी अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए। 15 वर्ष के लड़कों में जगजीत काजला ने जतिन सिंह को 21-16, 21-13 से और अर्नव शर्मा ने आहान गुप्ता को 21-1०, 24-22 से हराकर फाइनल में पहुंच गए है।

किसान गोल्फः रोहित,संदीप और अश्विनी ने जीते खिताब

रोहित मोठवाल

किसान गोल्फ कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय टूर्नामेंट में रोहित मोठवाल (0-10 हैंडीकैप), संदीप मून्दड़ा (11-20 हैंडीकैप) और अश्विनी कुमार यादव (21-30 हैंडीकैप) ने अपने-अपने हैंडीकैप के मैच जीते। रामबाग गोल्फ कोर्स में आयोजित टूर्नामेंट में हॉल-इन-वन का खिताब मास्टर आरव सचेती ने जीता। राजस्थान पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्य आयुक्त, आयकर विभाग, सुनीता बैंसला, क्लब के कप्तान डॉ. अशोक गुप्ता भी इस मौके पर उपस्थित थे।

टूर्नामेंट में लगभग 170 गोल्फर्स ने भाग लिया। किसान गोल्फ कप के संयोजक राजकुमार नैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा।

Related posts

जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) पर 2 सम्भागीय आयुक्त (Divisional Commissioner), 3 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 5 जिला कलक्टर और 5 अधीक्षण अभियंताओं को सम्मानित करेगा

admin

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) को गोली मारने की मिली धमकी (Threatening)

admin

राजस्थान की राजनीति को झटका, सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन

admin