जयपुर

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA)शहर के 6 पार्कों में विकसित करेगा गांधी वाटिका (Gandhi Vatika), बनाया जा रहा ऑक्सीजोन (oxy-zone)

मानसून के आते ही जेडीए (JDA) की ओर से शहर के पार्कों में वृक्षारोपण की कवायद शुरू कर दी गई है। रविवार को वन महोत्सव मनाया जाएगा। वन महोत्सव के उपलक्ष्य में जेडीसी गौरव गोयल ने शनिवार सुबह बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग परिसर में जेडीए के अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया। यहां जेडीए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी अशोक, मोलश्री, बोतलब्रश, जकरकंडा, नीम, शीशम, पुत्रजीवो, कचनार प्रजाति के 50 पौधे रोपित किए गए।

जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती और स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 21 जून से शहर के छ: पार्कों में गांधी वाटिका (Gandhi Vatika) विकसित की जाएगी। इनमें सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, वैशाली नर्सरी सर्किल, स्वर्ण जयंती पार्क, स्मृति वन विद्याधर नगर और वुडलैण्ड पार्क में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 10 फीट उंचाई के 525 फलदार, फूलदार एवं छायादार पेड़ लगाये जा रहे है।

गोयल ने जवाहर सर्किल में जेडीए द्वारा सघन पौधारोपण के तहत करीब 5 हजार पौधे लगाकर विकसित किए जा रहे ऑक्सीजोन और गार्डन का भी जायजा लिया। जवाहर सर्किल पर रोज गार्डन के पास करीब 3 हेक्टेयर जमीन पर ऑक्सीजोन (oxy-zone) विकसित करने के लिए सघन पौधारोपण किया जा रहा है। इस जमीन पर तीन से पांच फुट की दूरी पर पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें छायादार, फलदार व फूलदार पौधे लगाए जा रहे है। ऑक्सीजोन में नीम, करंज, जामुन, कचनार, शीशम, मोलश्री, काइजेलिया पिन्नाटा, अशोक, गूलर, सिरस, बड़, पीपल, अमलताश, गुलमोहर, केशियाश्यामा, पेल्टाफार्म, शहतूत के 10 से 12 फीट ऊंचे पौधे लगाए जा रहे है।

जेडीए के सहयोग से सृष्टि फाउंडेशन द्वारा पक्षियों के आवास एवं भोजन के लिए उपयुक्त और घनी छायादार वाले पिलखन के 100 पौधे सेंट्रल पार्क में रोपित किए गए। फाउंडेशन द्वारा 400 पिलखन के पौधे और रोपित किए जाएंगे।

Related posts

राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो का किया शिलान्यास

admin

सभी आयुवर्ग (all age groups) के कई बीमारियों से ग्रसित लोगों (co morbid) को भी लगे प्रिकॉशन डोज (precaution dose) : गहलोत

admin

नेशनल हैण्डलूम वीक-2023: उद्घाटन समारोह में बोले सीएम गहलोत कि राज्य के हैण्डलूम उत्पादों को मिल रही विश्व स्तरीय पहचान, राज्य की जीडीपी जल्द होगी 15 लाख करोड़ रुपए

Clearnews