दिल्लीराजनीति

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, राजीव रंजन बने नए प्रवक्ता

जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केसी त्यागी की केंद्र सरकार की नीतियों पर की गई टिप्पणियों से जदयू और भाजपा के संबंधों में असहजता बढ़ रही थी। त्यागी की टिप्पणियों को भाजपा के खिलाफ माना जा रहा था, जिससे पार्टी में असहमति बढ़ रही थी।
त्यागी की आगे की भूमिका
पार्टी के सूत्रों का कहना है कि केसी त्यागी राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाना जारी रखेंगे, लेकिन प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद वे सार्वजनिक रूप से पार्टी के विचारों को व्यक्त नहीं करेंगे। उनकी जगह पर नए प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related posts

आयकर विभाग बोला कांग्रेस को दिए गये टैक्स नोटिस पर फिलहाल लोकसभा चुनाव तक कोई कार्रवाई नहीं

Clearnews

राजभवन में धरना समाप्त, दोबारा भेजा जाएगा सत्र बुलाने के लिए पत्र

admin

बृजभूषण पर चार्जशीट: अगले दांव पर पहलवानों ने साधी चुप्पी

Clearnews