जयपुर

झगड़े में मृतक कांग्रेस पदाधिकारी राणा के परिवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री (Transport Minister) खाचरियावास ने दी 2 लाख रुपये की सहायता

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार, 25 जून को कलाकार कॉलोनी पहुंचकर जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव रामअवतार राणा की झगड़े में हुई मौत के बाद उसकी पत्नी और परिवारजनों को 2 लाख रुपए की नगद सहायता प्रदान की।

खाचरियावास ने कहा कि रामअवतार राणा हमारा कोरोना वॉरियर था जो बस्तियों में कोरोना संकट के दौरान सेवा का काम कर रहा था। कुछ अपराधियों ने जब वह झगड़ा शांत कराने के लिए पहुंचा तो छत पर से पत्थर फेंके, जिससे उसके सिर में चोट आई और वह 15 दिन तक एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा। खाचरियावास ने कहा कि इस प्रकरण में 21 मुलाजिमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व बाकी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

कलाकार कॉलोनी में उपस्थित सैकड़ों नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर की कच्ची बस्तियों में मोहल्लों में जो लोग शराब की कालाबाजारी स्मैक और नशे का धंधा कर रहे हैं उन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जयपुर में बाहर से आ कर अपराधी कई मोहल्लों और बस्तियों में रहने लगे हैं, उनकी सूचना पुलिस को दें जिससे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related posts

सीपीए अधिवेशनः चिदम्बरम ने कहा, यूनिवर्सल वैक्सीनेशन (Universal Vaccination) और वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific vision) से ही कोरोना महामारी का मुकाबला संभव

admin

राजस्थान खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी (Chief Sports Officer) के चयन (Selection) के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

admin

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राजस्थान का चौथा नया टाइगर रिज़र्व घोषित

admin