क्राइम न्यूज़झालावाड़

सोयाबीन के चारे की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी : पिकअप से 21 लाख कीमत का 130 किलो डोडा चूरा जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

भवानी मंडी थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को पिपलिया गांव में चेकिंग के दौरान एक पिकअप में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपए कीमत का 130 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। सोयाबीन के चारे के नीचे आरोपी मादक पदार्थ छुपा कर ले जा रहे थे।
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ मनोज कुमार के सुपरविजन में एसएचओ भवानी मंडी मांगे लाल द्वारा सोमवार को जुल्मी तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी।
नाकाबंदी के दौरान गांव पिपलिया में चेकिंग करते समय एक पिकअप को रुकवा कर चेक किया तो उसमें सोयाबीन के चारे के नीचे डोडा चुरा के कट्टे छिपा रखे थे। जिसका कुल वजन 1 क्विंटल 30 किलोग्राम था। इस पर पिकअप सवार आरोपी राजूराम रायका पुत्र दुर्गा राम (32) वर्ष व बिरदा राम जाट पुत्र डुंगा राम (40) निवासी पावा थाना खुनखुना जिला नागौर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

Related posts

एक-एक लाख के तीन इनामी माओवादियों के साथ 35 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Clearnews

फिर एक बार हुआ पश्चिम बंगाल में एनआईए के अधिकारियों पर हमला..!

Clearnews

पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, धारदार हथियार व मिर्च पाउडर बरामद

Clearnews