खेलजयपुर

जिला कबड्डी संघ में अनियमितताओं के लिए सात दिन में मांगा जवाब

जयपुर। डिप्टी रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी ने जयपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन की अनियमितता के बारे में पूछताछ करने के लिए निरीक्षक ब्रजेंद्र प्रसाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और महाराणा प्रताप अवार्डी कमल किशोर पारीक ने बताया कि एसोसिएशन कई सालों से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहा है और 22 क्लबों को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी। एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए पारीक ने कहा कि बिना किसी कारण के एसोसिएशन ने क्लबों को हटा दिया।

उन्होंने बताया कि हमने राजस्थान कबड्डी एसोसिएशन, जिला कबड्डी एसोसिएशन और जिला खेल अधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं निकला। उसके बाद रजिस्ट्रार, कोपरेटिव सोसायटी के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई तो उप रजिस्ट्रार मुरार सिंह जाडावत नेे ब्रजेन्द्र प्रसाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया , जिन्होंने संघ को सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हिदायत दी है।

Related posts

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत 4500 किलो मसाले जब्त

Clearnews

आमेर महल के हाथ से जाएगी मावठा पार्किंग, वन एवं वन्यजीव अधिनियमों की धज्जियां उड़ाना पड़ रहा महंगा

admin

27 वां मथुरादास मथुरा अवार्ड समारोह सम्पन्न

admin