खेलजयपुर

जिला कबड्डी संघ में अनियमितताओं के लिए सात दिन में मांगा जवाब

जयपुर। डिप्टी रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी ने जयपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन की अनियमितता के बारे में पूछताछ करने के लिए निरीक्षक ब्रजेंद्र प्रसाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और महाराणा प्रताप अवार्डी कमल किशोर पारीक ने बताया कि एसोसिएशन कई सालों से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहा है और 22 क्लबों को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी। एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए पारीक ने कहा कि बिना किसी कारण के एसोसिएशन ने क्लबों को हटा दिया।

उन्होंने बताया कि हमने राजस्थान कबड्डी एसोसिएशन, जिला कबड्डी एसोसिएशन और जिला खेल अधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं निकला। उसके बाद रजिस्ट्रार, कोपरेटिव सोसायटी के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई तो उप रजिस्ट्रार मुरार सिंह जाडावत नेे ब्रजेन्द्र प्रसाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया , जिन्होंने संघ को सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हिदायत दी है।

Related posts

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की दो दिन की छुट्टियां निरस्त

admin

एंटी करप्शन डे पर एसीबी की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, सवाईमाधोपुर एसीबी प्रभारी को किया ट्रेप, 80 हजार की बंधी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी भी गिरफ्तार

admin

जयपुर (Jaipur) के निकट दांतली गांव से पकड़ा गया कुख्यात अपराधी (Notorious criminal) सुमेर, महेंद्र सिंह बन काट रहा था फरारी (Fugitive)

admin