राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने आशुलिपिक ग्रेड- III तथा आशुलिपिक ग्रेड- II के 277 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के रजिस्ट्रार (परीक्षा) ने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अगस्त, शाम 5 बजे व आवेदन शुल्क जमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त रात्रि 11:59 बजे तक है।
चयनित अभ्यर्थी को नियमानुसार दो वर्ष की परिवीक्षाधीन अवधि में रुपये 23,700/- प्रतिमाह देय होंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या एल-10 के अनुसार पे स्केल रुपये 33,800- 1,06,700/- संदेय होगा। परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा का स्थान, माह एवं दिनांक के संबंध में सूचना पृथक से प्रसारित की जाएगी है।
आवेदन व परीक्षा सम्बन्धित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी के लिए आवेदनकर्ता हेल्प लाइन नम्बरों 0291-2888100 एवं 2888101 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट www.hcraj.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।