प्रशासन

संजय मूर्ति बने नए CAG

नयी दिल्ली। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी के. संजय मूर्ति को भारत के अगले नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में नियुक्त किया गया है।
वह मौजूदा CAG गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लेंगे, जो 20 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 148(1) के तहत प्रदत्त अधिकार के अनुसार, राष्ट्रपति ने श्री के. संजय मूर्ति को भारत का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।”
संजय मूर्ति वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह पद 1 अक्टूबर 2021 से संभाला है। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान पेपर लीक की घटनाओं के कारण उच्च शिक्षा विभाग विवादों में रहा।
गिरीश चंद्र मुर्मू ने 8 अगस्त 2020 को CAG का पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण ऑडिट रिपोर्ट तैयार हुईं, जिनमें केंद्र सरकार की प्रमुख हाईवे योजना ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ और ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का ऑडिट शामिल है।

Related posts

इंडिया एआई मिशन को केन्द्रीय कैबिनेट ने दी 10372 करोड़ की मंजूरी

Clearnews

कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही: अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य उवर्रक के 305 कट्टों का जखीरा जब्त

Clearnews

राजस्थान सरकार ने बजट प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए कसी कमर, पार्टी विधायकों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Clearnews