जयपुर

जयपुर के नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में उजड़ा कैलाश का परिवार

पहले कैलाश असमय हुआ मौत का शिकार, अब साथी तारा ने दिया मृत शिशु को जन्म

जयपुर। राजधानी के नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क से आज सुबह एक दुखभरी खबर आई। पार्क में शेर कैलाश का परिवार उजड़ गया है। कुछ समय पूर्व ही कैलाश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, अब कैलाश की साथी शेरनी तारा ने शनिवार सुबह एक मृत शिशु को जन्म दिया। मृत शिशु के जन्म की खबर से वन्यीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बॉयोलॉजिकल पार्क की शेरनी तेजिका ने वर्ष 2017 में चार बच्चों को जन्म दिया था। इनमें एक शेरनी तारा थी। तारा को पार्क के एक बाड़े में शेर कैलाश के साथ रखा गया था। कैलाश की कुछ समय पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके बाद गर्भवती तारा ने आज पहले शिशु को जन्म दिया, जो मृत निकला।

विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि तारा को अभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत ठीक है। प्रसव के बाद तारा को भोजन दिया गया, जिसे वह खा रही है। ऐसे में चिकित्सकों को आशा है कि तारा अभी और बच्चों को जन्म दे सकती है। इसलिए उसे 72 घंटे की निगरानी में रखा गया है। हो सकता है कि इस दौरान तारा स्वस्थ बच्चों को भी जन्म दे। चिकित्सकों ने तारा के मृत फीटस का पोस्टमार्टम किया है, ताकि उसकी मौत के कारणों को जाना जा सके।

Related posts

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, होम वोटिंग: पहले दिन 900 मतदाताओं ने वोट डाले

Clearnews

बलाई समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य से मुलाकात कर समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया

admin

राजस्थान उच्च न्यायालय ने लेवल-2 रद्द करने पर जताई नाराजगी: कहा जब एक ही एजेंसी ने दोनों परीक्षा कराई तो लेवल-2 ही रद्द क्यों, सरकार से मांगा जवाब

admin