मनोरंजन जगतमुम्बई

3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

कंगना रनौत काफी समय से अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं, जिसके सर्टिफिकेट को रोक दिया गया था। वहीं, अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी ये है कि सेंसर की ओर से ‘इमरजेंसी’ को रिलीज की हरी झंडी मिल चुकी है।
एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत काफी समय से अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया। जहां कुछ दलों के नेताओं ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। इतना ही नहीं, कंगना ने खुद एक वीडियो जारी कर ये बताया था कि उनकी फिल्म को मिलने वाले सर्टिफिकेट को रोक दिया गया है, जिसकी वजह से फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई।
वहीं, अब कंगना के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी ये है कि सेंसर की ओर से ‘इमरजेंसी’ को रिलीज की हरी झंडी मिल चुकी है। जी हां, कंगना की फिल्म को सेंसर की ओर से ए सर्टिफिकेट मिल गया है। विवादों के चलते कंगना की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टल गई थी, जो पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ कट और बदलाव किए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन इसके लिए 3 कट और कुल 10 बदलाव किए गए हैं।
कंगना की ‘इमरजेंसी’ को मिली हरी झंडी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं से विवादित ऐतिहासिक बयानों का सोर्स मांगा है, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल द्वारा भारतीयों को ‘खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले’ कहने वाली टिप्पणी भी शामिल हैं। निर्माताओं को इन दोनों बयानों का सार्स ब्ठथ्ब् को देना होगा। मेकर्स ने जुलाई में फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए जमा किया था और 8 अगस्त को सीबीएफसी ने फिल्म में 3 कट और 10 बदलाव करने को कहा था।
3 कट और 10 बदलाव के बाद रिलीज होगी फिल्म
सीबीएफसी ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को खत भेजकर ‘यूए’ सर्टिफिकेट के लिए 10 जरूरी बदलावों की लिस्ट दी थी। बोर्ड ने सुझाव दिया कि फिल्म के उस सीन को हटा या बदल दिया जाए, जिसमें पाकिस्तानी सैनिक बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते हैं। खासकर जहां एक सैनिक एक नवजात बच्चे और तीन महिलाओं के सिर काट देता है। सीबीएफसी के 8 अगस्त के पत्र के बाद, सूत्रों के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं ने 14 अगस्त को जवाब दिया और उसी दिन फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया। बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने एक कट को छोड़कर बाकी सभी बदलावों पर सहमति दे दी है।

Related posts

नकली शिवसेना वाले कहते हैं मोदी तेरी कब्र…पैरों से सियासी जमीन खिसक चुकी हैः पीएम मोदी

Clearnews

22 साल में पहली बार सलमान खान के साथ काम करेगा ये सुपरस्टार

Clearnews

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने निकली ‘रोहित ब्रिगेड’, विराट कोहली को ढूंढ़ते रहे फैन्स

Clearnews