क्राइम न्यूज़जयपुर

उपलों के ढेर से 40 लाख की स्मैक बरामद… अभियुक्त को बचाने के लिए परिजनों ने की पुलिस पर फायरिंग..! आरोपी गिरफ्तार

करौली थाना सदर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के आगर्रि गांव में देर रात दबिश देकर थाना पुलिस की टीम और डीएसटी ने घर में रखे उपलों के ढेर में छुपाई हुई 40 लाख रुपए कीमत की 380.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी सूरज मीणा पुत्र गिलारी राम मीणा (32) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र के आगर्रि गांव में स्मैक तस्कर सूरज मीणा के घर होने की सूचना पर गुरुवार, 25 मई को एसएचओ कृपाल सिंह और डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर मे उपलों (कंडों) के बीच छुपा कर रखी गकी 380.10 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
इस बीच सूरज को छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस पर फायर भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 31 मई तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नेमीचंद की अहम भूमिका रही है।

Related posts

संभल हिंसा: 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी, नुकसान की भरपाई इन्हीं से होगी

Clearnews

30 जून के बाद ही खोलें धर्म स्थल, हम प्रोटोकॉल की पालना नहीं करा सकते

admin

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB)की आयकर विभाग (Income Tax Department) में रेड, प्रतिनियुक्ति (deputation) पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर(JEN) को 1.5 लाख रुपए की घूस (Bribe) के साथ पकड़ा

admin