क्राइम न्यूज़जयपुर

उपलों के ढेर से 40 लाख की स्मैक बरामद… अभियुक्त को बचाने के लिए परिजनों ने की पुलिस पर फायरिंग..! आरोपी गिरफ्तार

करौली थाना सदर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के आगर्रि गांव में देर रात दबिश देकर थाना पुलिस की टीम और डीएसटी ने घर में रखे उपलों के ढेर में छुपाई हुई 40 लाख रुपए कीमत की 380.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी सूरज मीणा पुत्र गिलारी राम मीणा (32) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र के आगर्रि गांव में स्मैक तस्कर सूरज मीणा के घर होने की सूचना पर गुरुवार, 25 मई को एसएचओ कृपाल सिंह और डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर मे उपलों (कंडों) के बीच छुपा कर रखी गकी 380.10 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
इस बीच सूरज को छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस पर फायर भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 31 मई तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नेमीचंद की अहम भूमिका रही है।

Related posts

शादी वाले शातिर चोर आ चुके हैं, पलक झपकी तो कर देंगे बर्बाद !

Clearnews

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भरत सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, सांगोद में आई बाढ़ (flood in Sangod) के दोषी अधिकारियों (responsible officials) पर कार्रवाई की मांग उठाई

admin

जयपुर-फलौदी एक्सप्रेसवे, मारवाड़ और ढूंढाड़ का होगा मिलन, जानें क्या मिलेगा फायदा?

Clearnews