जयपुरताज़ा समाचार

कांग्रेस की गुटबाजी पर कटारिया ने साधा निशाना, कहा अंदर ही अंदर गहलोत दबाव में, हाईकमान ने गहलोत के खिलाफ फैसला ले लिया, प्रेशर बनाने के लिए धारीवाल को किया आगे

जयपुर। कांग्रेस के अंदर चल रही सियासत और गुटबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। कटारिया ने प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर बयान दिया कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पायलट पर निशाना साधने और मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान के बाद एक बार फिर इस मुद्दे पर कांग्रेस की गुटबाजी उजागर हो गई है।

कटारिया ने कहा कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस के अंदर चल रही उठापटक जगजाहिर है और अंदर ही अंदर सीएम गहलोत स्वंय दबाव में हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस के हाईकमान ने कोई न कोई फैसला मुख्यमंत्री के खिलाफ ले लिया है। इसी कारण उन्होंने धारीवालजी को बोलने के लिए आगे किया है, ताकि आलाकमान पर प्रेशर बना रहे।

कटारिया ने कहा कि सीएम गहलोत ने डूंगरपुर में पटेल सम्मेलन किया। वह सम्मेलन भी इसलिए किया क्योंकि गुजरात में चुनाव है। यहां ताकत दिखाएंगे तो इसका अर्थ यह है कि इसका असर गुजरात में भी पड़ेगा। यह दिखाकर उन्होंने अपने हाईकमान को थोड़ा प्रेशर में लेने का प्रयास किया है, लेकिन यह निश्चित है कि हाईकमान ने सीएम गहलोत के खिलाफ कोई मानस बना लिया है।

उल्लेखनीय है कि कटारिया की ओर से गहलोत सरकार और कांग्रेस पर लगातार हमले किए जाते रहे हैं। पिछले साल कटारिया ने कहा था कि जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा उसके बाद यह सरकार गिर जाएगी। अब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान के बहाने कटारिया ने गहलोत को निशाने पर लिया है।

Related posts

टोक्यो ओलंपिकः मीराबाई चानू ने भारत्तोलन (Weight lifting) में जीता रजत पदक (Silver Medal), पदल तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

admin

खनन में राजस्व बढ़ाने और छीजत रोकने के निर्देश

admin

बीलवा कोविड सेंटर में 2 दिनों से मरीजों की परेशानी बने पाटागोह (Monitor Lizard) का रेस्क्यू

admin