जयपुर

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (World Heritage City) में पट्टे देने में (leasing) यूनेस्को (UNESCO)गाइडलाइन का रखें ध्यान, नहीं हो हैरिटेज से छेड़छाड़ : सन्धू

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 की तैयारियों के लिए सलाहकार नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग डॉ जी.एस. सन्धू की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम जयपुर, ग्रेटर एवं हैरिटेज के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जयपुर की चारदीवारी में पट्टे देने (leasing) में यूनेस्को (UNESCO) गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाए और यहां के हैरिटेज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ (tamper) नहीं हो।

बैठक में सन्धू ने कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर, 2021 से प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। अभियान के लिए प्रारम्भिक तैयारी शिविर 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक सभी नगरीय निकायों में आयोजित किये जाएंगे। अभियान में आमजन द्वारा शिविरों से पूर्व आवेदन पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत किये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। आवेदन की तकनीकी सहायता के लिए नगरमित्र सुविधा उपलब्ध रहेगी। राज्य सरकार द्वारा अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यों के शीघ्र निस्तारण के लिए निकाय स्तर पर एम्पावर्ड कमेटी का गठन कर शक्तियों का प्रत्यायोजन किया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (World Heritage City)के तहत परकोटे के भीतर धारा 69ए के तहत अत्यधिक पट्टे दिये जा सकते है। जिससे आम नागरिकों को लाभ होगा। चार दीवारी के भीतर पट्टे दिये जाने से पूर्व वहां के हैरिटेज का पूर्ण ध्यान रखा जाए क्योंकि हैरिटेज जयपुर की शान है। परकोटे में लगभग 25,000 पट्टे दिये जा सकते है। यहां दिये जाने वाले पट्टे निर्विवाद हों, पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का ध्यान रखा जाए तथा हैरिटेज से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाए। उन्होनें अभियान के दौरान अन्तर्विभागीय प्रकरणों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिये।  

बैठक में शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा ने कहा कि अभियान से पूर्व तैयारी शिविरों में प्राप्त आवेदनों की पत्रावलियां पूर्ण तैयार की जाए। सिटी सर्वे का रिकॉर्ड नगर निगम ग्रेटर से हैरिटेज को ट्रांसफर किया जाए तथा वर्ष 1928 व 1942 के सिटी सर्वे की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए। निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव दीपक नन्दी ने शहरी आजीविका मिशन के तहत शमशानों के विकास के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये।

Related posts

आंजना के करीबी रिश्तेदार बने जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष

admin

राजस्थान सरकार का आदेशः राज्य में मरीज को भर्ती अथवा रेफर के लिए अब 108 और 104 नंबर पर मिलेगी निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, मरीजों की समस्याओं का आधे घंटे में करना होगा समाधान

admin

पायलट के 21 विधायकों के बयान पर कांग्रेस में सियासत तेज

admin