जयपुरप्रशासन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में खादी प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर से आमजन खादी उत्पादों पर शुरू हुई आकर्षक छूट

गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर स्थित खादी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी देश की पहचान है। इसके उत्पाद पर्यावरण हितैषी होते हैं तथा हानिकारक रसायनों से मुक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। आमजन इस छूट का लाभ उठाते हुए खादी उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें ताकि कतिनों एवं बुनकरों को आर्थिक संबल मिल सकें।
शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खादी उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने खादी उत्पादों का क्रय कर यूपीआई माध्यम से भुगतान भी किया। मुख्यमंत्री ने परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम सहित खादी संस्थान से जुड़े कार्मिक भी उपस्थित रहे

Related posts

3 दिन में जयपुर से नहीं उठा 45 सौ टन कचरा (trash), वैकल्पिक (alternate) व्यवस्था के लिए आयुक्त (commissioner) ने बुलाई बैठक उपायुक्तों के नहीं पहुंचने से करनी पड़ी रद्द, आयुक्त ने सफाईकर्मियों से हड़ताल (strike)समाप्त करने का आग्रह किया

admin

आर्मी कमांडर कप पोलो टूर्नामेंटः खेल मंत्री Ashok Chandana(अशोक चांदना) के आक्रामक खेल से अचीवर्स ऑन ने केवलरी ब्लैक को 15-2 से रौंदा

admin

गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा ईआरसीपी परियोजना को बंद करने के लिए बोला था, लेकिन हमने बंद नहीं की योजना

admin