खेलजयपुर

खेल अधिकारियों का किया पदस्थापन

जयपुर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने हाल ही में विभिन्न खेलों के छह प्रशिक्षकों को खेल अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया था, जिनका राज्य के विभिन्न जिलों में मंगलवार को पदस्थापन किया गया। प्रशिक्षक ग्रेड प्रथम के छह प्रशिक्षकों को 15 जुलाई को खेल अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया था।

हॉकी के डेरिक जॉय पेट्रिक को चित्तौडगढ, बास्केटबॉल के अशोक कुमार को सीकर, जिम्नास्टिक के प्रेम सिंह भाटी को जालौर, टेबिल टेनिस के प्रवीण औझा को भीलवाडा और हॉकी के अभिमन्यु चौधरी को खेल अधिकारी के पद पर पाली में पदस्थापित किया गया है। चौधरी को इसके साथ ही अजमेर में स्थित हॉकी अकादमी में प्रभारी के रूप में यथावत रूप से कार्य करतें रहेगें।


राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव महेन्द्र मीणा के अनुसार खेल अधिकारी सुब्रत सेन आगामी आदेशो तक क्षेत्रीय खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर में कार्य करते रहेगें। वे फिलहाल सीकर से प्रतिनियुक्ति पर जयपुर में कार्य कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि हॉकी प्रशिक्षक नीलम चौधरी भी प्रमोशन के बतौर खेल अधिकारी बनाया गया था लेकिन उन्होेनें कोचिंग करने और खिलाडियों को तराशने का फैसला किया। साथ ही परिषद के इतिहास में पहली बार वृहद स्तर पर 26 मंत्रालयिक कर्मचारियों का प्रमोशन भी किया था ।

Related posts

नगरीय विकास कर (urban development tax) नहीं जमा कराने पर जयपुर (jaipur) के संगम टावर (Sangam Tower) और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) कुर्क (attached)

admin

जयपुर शहर की चारों दिशाओं में बनेंगे बस स्टेण्ड

admin

Rajasthan: मदरसों में आधुनिक शिक्षा देना अनिवार्य वरना पंजीकरण होगा रद्द, शासन सचिव का आदेश

Clearnews