जयपुर

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में अब हो सकेगा किडनी (Kidney) प्रत्यारोपण (transplant)

एंजियोग्राफी सहित 18 नये पैकेज जोडे गए योजना में, अस्पतालों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने 210 पैकेजेज की रेट भी बढाई

जयपुर। राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में 18 नए पैकेजेज को जोडा है। इन नए पैकेजेज में किडनी (Kidney) प्रत्यारोपण (transplant) और कैंसर की बीमारी में काम आने वाली पेट स्केन जैसी महंगी जांच और उपचार के पैकेजज भी शामिल किए गए हैं। हीमोडायलिसिस के पैकेज के लिये काम में आने वाला एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी योजना में जोडा गया है, तो हृदय रोग की बीमारी से जुडी एंजियोग्राफी की महंगी जांच का पैकेज भी अब योजना से जुड़े सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा।

इन सब नये पैकेजेज के योजना में जुडने से आमजन को काफी राहत मिलेगी। नए पैकेज के जुड़ने से अब योजना में उपलब्ध पैकेजेज की संख्या 1579 से बढकर 1597 हो गई है। राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों द्वारा कुछ पैकेजेज की रेट को बढाए जाने की लगातार मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ऎसे सभी पैकेजेज की समीक्षा कर 210 पैकेजेज की रेट में भी बढोतरी की गई है, ताकि अस्पताल और बेहतर ढंग से मरीजों की देखभाल कर सकें और मरीज के जेब से होने वाले खर्च को न्यूनतम किया जा सके।

योजना के तहत घुटने के प्रत्यारोपण तथा कुल्हे के प्रत्यारोपण के लिए पैकेजेज जो पहले केवल राजकीय अस्पतालों के लिये रिजर्व थे, उन्हें अब आमजन के हित में एनएबीएच तथा एनएबीएच एंट्री लेवल स्तर के निजी अस्पतालों के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है। घुटने के प्रत्यारोपण तथा कुल्हे के प्रत्यारोपण के ऑपरेशन सम्बद्ध प्राइवेट अस्पताल में होने से योजना के लाभार्थियों को बडी राहत मिलेगी।

इससे पूर्व भी राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 के उच्च प्रसार को देखते हुए आमजन को इसमें निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए कोविड-19 एवं म्यूकरमॉकोसिस के पैकेजेज को योजना में जोड़ा गया था, जिससे मरीजों का उस मुश्किल समय में निःशुल्क इलाज का लाभ मिला। आमजन के हित में डायलिसिस के पैकेज को भी योजना में जोडा गया था। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार अस्पतालों और आमजन की पैकेजेज से जुडी मांग और सुझावों की समीक्षा कर आमजन के हित में निर्णय लिए जा रहे है ताकि आमजन को किसी भी बीमारीे में कोई पैसा खर्च नहीं करना पडे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 5 लाख 95 हजार 867 मरीज लाभान्वित हो चुके है। प्रदेश के 788 सरकारी और 590 निजी अस्पताल योजना से अब तक जुड चुके हैं।

Related posts

राजस्थान की सियासत में बनेंगे नए समीकरण, कांग्रेस-भाजपा का दामन छोड़ सपा-बसपा का रुख करेंगी ओबीसी जातियां

admin

डोटासरा (Dotasara) का वीडियो वायरल (video viral), मैं अब 2-5 दिन का मेहमान, प्रदेश कांग्रेस संगठन (Pradesh Congress Organization) और सरकार में फेरबदल की कवायद तेज

admin

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल : 5 हेक्टेयर की खदानों एवं स्माल स्केल सीमेंट मैनुफेक्चरिंग एवं क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट्स के लिए क्षेत्रीय अधिकारी जारी कर सकेंगे अनापत्ति प्रमाण पत्र

Clearnews