किसान आंदोलनदिल्ली

किसान आंदोलन का तीसरा दिनः यातायात व्यवस्था चरमराई..12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर सीबीएसई ने विद्यार्थियों को दिये समय से पहले पहुंचने के निर्देश

एमएसपी पर कानून सहित एक दर्जन मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है। किसान दिल्ली कूच पर अड़े हैं। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि किसान प्रतिनिधियों से चंडीगढ़ में एक बार फिर वार्ता कर किसानों को मनाने की कोशिश में लगे हैं। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अब भी यातायात प्रतिबंध लागू हैं। उधर, आज से भारत मेें सीबीएसई के 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। इस संदर्भ में सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि छात्र परीक्षा केंद्र पर वक्त पर पहुंचने के लिए घरों से जल्दी निकलें।
बता दें कि एडवाइजरी में परीक्षार्थियों से स्पष्ट कहा गया है, ‘परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगीम इसलिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश जाता जाता है।’ इसमें दिल्ली की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए कहा गया कि आशंका है कि यातायात संबंधी समस्याएं होंगी जिससे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में देरी हो सकती है। उधर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नई एडवाइजरी में कहा है कि NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें।
पुलिस ने बुधवार को ही सिंघू और टीकरी सीमाओं पर कई स्तर के बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू और टिकरी सीमाएं यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर नियंत्रित तरीके से वाहनों की आवाजाही की अनुमति है। किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए सिंघू सीमा के पास एक गांव में सड़क का एक हिस्सा खोद दिया गया।
उधर, उत्तर प्रदेश से लगी अप्सरा और गाजीपुर सीमाएं यातायात के लिए खुली हैं लेकिन दोनों ही जगहों पर भारी सुरक्षा बल तैनात है। शाहदरा से नोएडा सेक्टर-62 की ओर यात्रा कर रहे अंकित सिंह ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात थोड़ा प्रभावित है। सिंह ने कहा, ‘मुझे लगा कि यातायात बंद हो सकता है और मैं अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग लेने की योजना बना रहा था। हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही मामूली रूप से प्रभावित हुई है। वहां भारी सुरक्षा तैनाती है।’ पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सिंघू सीमा पर यातायात बंद है। पुलिस ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और अन्य स्थानों के लिए अंतरराज्यीय बसों और भारी मालवाहक वाहनों को बाहरी रिंग रोड से मजनू का टीला होते हुए सिग्नेचर ब्रिज तक और फिर खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल रोड तक निकाला गया।
हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने के लिए अंतरराज्यीय बसों और वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड की ओर जाने के लिए मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लेना होगा।
पलिस की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले ट्रकों को आजादपुर मंडी से डायवर्जन लेना चाहिए, सर्विस रोड लेकर बाहरी रिंग रोड, हैदरपुर वाटर प्लांट की ओर जाना चाहिए और रोहिणी जेल रोड सेक्टर-18 से बादली मेट्रो स्टेशन होते हुए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाना चाहिए।
डीटीसी बसों, कार और चार पहिया वाहनों को अलग निर्देश का ध्यान देना होगा। इन वाहनों को मुकरबा चौक से NH-44 की ओर नरेला और सफियाबाद सीमा की ओर जाने के लिए DSIIDC कट पर NH-44 पर निकास संख्या 2 लेना होगा

Related posts

20 दिनों में 13, तो 2024 में 27 बच्चों की मौत ! दिल्ली के आशा किरण शेल्टर होम के इन आंकड़ों ने सभी को चौंकाया

Clearnews

राज्यसभा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग उठाई

Clearnews

सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर होंगे

Clearnews