क्रिकेटमुम्बई

आईपीएल-2024: केकेआर पर हुई नोटों की बौछार… सनराइरजर्स हैदराबाद को भी मिले करोड़ों

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताबी जीत हासिल की। फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विजेता और उप-विजेता टीमों पर पैसों की बारिश हुई।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन की समाप्ति हो गई है। रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हरा दिया। मुकाबले में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 114 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 11वें ओवर में हासिल कर लिया। कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है।
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले।

टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये
ऽ उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये
ऽ तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये
ऽ चैथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये

इन्हें भी मिले इनाम
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)
ऽ सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)
ऽ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
ऽ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
ऽ इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
ऽ फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
ऽ सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
ऽ कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
ऽ फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
ऽ रूपे ऑन द गो-4 ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)
ऽ पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)

फाइनल मैच में मिले अवॉर्ड
ऽ इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर
ऽ फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क
ऽ सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर
ऽ रूपे ऑन द गो-4 ऑफ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज
ऽ ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: हर्षित राणा
ऽ प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन
ऽ विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 741 रन
ऽ ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 583 रन
ऽ रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)- 573 रन
ऽ ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)- 567 रन
ऽ संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 531 रन

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट
ऽ हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स)- 24 विकेट
ऽ वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 21 विकेट
ऽ जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 20 विकेट
ऽ आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट
ऽ हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट

Related posts

फिरंगियों को पटकनी..धर्मशाला टेस्ट मैच पारी और 64 रनों से जीता

Clearnews

पहले टेस्ट मैच में हार के कगार पर भारत, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए मात्र 107 रन

Clearnews

तीन मैचों की टीृ-20 शृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया, सुपरओवर तक खिंचे तीसरे मैच में श्रीलंका को किया चारों खाने चित्त

Clearnews