कोलकाताक्राइम न्यूज़

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का दावा, “मैं निर्दोष हूँ”

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने जेल में अपने वकील से मुलाकात के दौरान खुद को निर्दोष बताया है।
बीते महीने यानी 9 अगस्त 2024 को अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था। जांच में सामने आया कि संजय रॉय ने इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपी के खिलाफ सबूत
पीड़िता के नाखूनों के नीचे से संजय रॉय की त्वचा और खून के निशान मिले हैं।
घटना स्थल से बरामद ब्लूटूथ डिवाइस संजय रॉय के फोन से पेयर था।
सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को सेमिनार हॉल के पास देखा गया था।
संजय रॉय का बयान
संजय रॉय ने वकील से कहा कि “मैंने मर्डर नहीं किया, मैं निर्दोष हूँ।” सीबीआई ने इस बयान की पुष्टि के लिए कई सबूत इकट्ठे किए हैं, लेकिन संजय रॉय की ओर से इस दावे को खारिज किया गया है।

Related posts

पुलिस ने गंजा किया बलात्कार कर हमला करने वालों को और सार्वजनिक रूप से घुमाया..!

Clearnews

निर्मम, वीभत्स..! प. बंगाल में सरेआम महिला की पिटाई पर बोला टीएमसी विधायक, ‘ हमारे ‘मुस्लिम राष्ट्र’ में महिलाओं का ऐसा ही न्याय होता है.. ‘

Clearnews

राजस्थान में नई सरकार बनते ही अपराधियों में खौफ! जज से गिड़गिड़ाकर बोला सलमान- बचा लो, मेरा एनकाउंटर हो जाएगा

Clearnews