अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

कोरोना जागरुकता अभियान के लिए जनसंपर्क विभाग ने कसी कमर

जयपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति 21 से 30 जून तक चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने भी कमर कस ली है।

जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालयों से सम्पर्क किया। सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप गांव-ढाणी तक कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता पहुंचानी है।

इसके लिए विभाग की ओर से समाचार पत्र, टेलीविजन, एफएम रेडियो, होर्डिंग्स, डिजिटल वॉल पेंटिंग, सन बोर्ड, सन पैक, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरुक किया जाएगा।

उन्होंने जनसंपर्क सेवा के सभी अधिकारियों को जन जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने जैसी प्रमुख बातों पर जागरुकता फैलाने के लिए कहा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को गांव-गांव प्रचार सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। अन्य विभागों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए कहा गया। जनसंपर्क अधिकारी कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं।

कोरोना काल में राजस्थान में जनसंपर्क ने नए आयामों को छुआ है। आगे भी यह गति बनी रहनी चाहिए। सभी जनसंपर्क कार्यालय प्रभारियों को पूरे उत्साह और जोश के साथ कोरोना संक्रमण से बचा के लिए अभियान को सफल बनाना है।

Related posts

पर्यावरण मानकों को पूरा करने से बच रहा राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड़ डेडिकेटेड सेंटर

admin

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने लोक परिवहन बसों की मनमानी पर पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

admin

मिलावटी बॉयोफ्यूल (biofuel) और बेस ऑयल (base oil) के संदेहास्पद 85 प्रतिष्ठानों पर वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial tax department) की छापेमारी, भारी कर चोरी (tax evasion) की आशंका

admin