अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

कोरोना जागरुकता अभियान के लिए जनसंपर्क विभाग ने कसी कमर

जयपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रति 21 से 30 जून तक चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने भी कमर कस ली है।

जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालयों से सम्पर्क किया। सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप गांव-ढाणी तक कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता पहुंचानी है।

इसके लिए विभाग की ओर से समाचार पत्र, टेलीविजन, एफएम रेडियो, होर्डिंग्स, डिजिटल वॉल पेंटिंग, सन बोर्ड, सन पैक, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरुक किया जाएगा।

उन्होंने जनसंपर्क सेवा के सभी अधिकारियों को जन जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने जैसी प्रमुख बातों पर जागरुकता फैलाने के लिए कहा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को गांव-गांव प्रचार सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। अन्य विभागों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए कहा गया। जनसंपर्क अधिकारी कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं।

कोरोना काल में राजस्थान में जनसंपर्क ने नए आयामों को छुआ है। आगे भी यह गति बनी रहनी चाहिए। सभी जनसंपर्क कार्यालय प्रभारियों को पूरे उत्साह और जोश के साथ कोरोना संक्रमण से बचा के लिए अभियान को सफल बनाना है।

Related posts

स्टार अभिनेता (Star Actor) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन (Passed Away)

admin

हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं: कर्नाटक उच्च न्यायालय

admin

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए जल्द बनेगा बोर्ड

admin