जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना (Corona) की काली छायाः जयपुर में मंगलवार, 25 मई को नृसिंह जयंती तो मनेगी किंतु सूक्ष्म रूप में ही होगा लीला का मंचन, ताड़केश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा, ऑनलाइन देखे जा सकेंगे कार्यक्रम

गुलाबी नगर यानी जयपुर अपनी अनूठी संस्कृति और परम्पराओं के निर्वहन के लिए दुनिया में जाना जाता है। लेकिन, इस बार यहां के पारम्परिक त्योहारों व कार्यक्रमों पर कोराना (Corona) की काली छाया पड़ गयी है। यही वजह है कि  पराक्रम के देवता भगवान नृसिंह की जयंती, जयपुर में मंगलवार, 25 मई को मनाई तो जाएगी और नृसिंह भगवान मन्दिर व विष्णु मंदिरों में पारम्परिक रूप से भगवान का अभिषेक व श्रृंगार भी होगा किंतु कोरोना महामारी के कारण नृसिंह लीलाएं इस बार नहीं होगी।

जयपुर चौड़ा रास्ता बाजार स्थित ताड़केश्वर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विक्रांत व्यास ने बताया कि हर साल शहर का सबसे बड़ी पारम्परिक लीला का आयोजन ताड़केश्वर मन्दिर की ओर से होता रहा है। लेकिन, इस बार ताड़केश्वर महादेव मंदिर में पं.प्रकाश व्यास के सान्निध्य में  नृसिंह और वराह लीला का सांकेतिक रूप से ही आयोजन होगा। दोनों दिन विग्रहों की विधि विधान से पूजा अर्चना होगी। इसके बाद मंदिर परिसर में ही औपचारिकता के साथ सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान भक्तों का प्रवेश निषेध रहेगा। लीला के दौरान कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ कार्यक्रम को ऑनलाइन साझा किया जाएगा।

Related posts

जयपुर के व्यापार मण्डल व्यापारियों को जारी करें एडवाजरीः जिला कलेक्टर अंतर सिंह

admin

जयपुर में पार्षद पति (Councilor’s husband) 25 हजार रुपये की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार (arrested)

admin

जयपुर शहर की हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए लगे 40 सेंसर

admin