जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना (Corona) की काली छायाः जयपुर में मंगलवार, 25 मई को नृसिंह जयंती तो मनेगी किंतु सूक्ष्म रूप में ही होगा लीला का मंचन, ताड़केश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा, ऑनलाइन देखे जा सकेंगे कार्यक्रम

गुलाबी नगर यानी जयपुर अपनी अनूठी संस्कृति और परम्पराओं के निर्वहन के लिए दुनिया में जाना जाता है। लेकिन, इस बार यहां के पारम्परिक त्योहारों व कार्यक्रमों पर कोराना (Corona) की काली छाया पड़ गयी है। यही वजह है कि  पराक्रम के देवता भगवान नृसिंह की जयंती, जयपुर में मंगलवार, 25 मई को मनाई तो जाएगी और नृसिंह भगवान मन्दिर व विष्णु मंदिरों में पारम्परिक रूप से भगवान का अभिषेक व श्रृंगार भी होगा किंतु कोरोना महामारी के कारण नृसिंह लीलाएं इस बार नहीं होगी।

जयपुर चौड़ा रास्ता बाजार स्थित ताड़केश्वर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विक्रांत व्यास ने बताया कि हर साल शहर का सबसे बड़ी पारम्परिक लीला का आयोजन ताड़केश्वर मन्दिर की ओर से होता रहा है। लेकिन, इस बार ताड़केश्वर महादेव मंदिर में पं.प्रकाश व्यास के सान्निध्य में  नृसिंह और वराह लीला का सांकेतिक रूप से ही आयोजन होगा। दोनों दिन विग्रहों की विधि विधान से पूजा अर्चना होगी। इसके बाद मंदिर परिसर में ही औपचारिकता के साथ सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान भक्तों का प्रवेश निषेध रहेगा। लीला के दौरान कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ कार्यक्रम को ऑनलाइन साझा किया जाएगा।

Related posts

नहीं रहे बनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapeeth) के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रो. आदित्य शास्त्री, जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 24 मई को निधन

admin

राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और एसओपी के लिए पांच मंत्रियों की समिति गठित

admin

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin