जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में दानदाता (Donors) भामाशाहों के प्रयास रहे सराहनीयः चिकित्सा मंत्री, रघु शर्मा

सरकार कितने भी प्रयास कर ले किंतु सभी व्यक्तियों तक मदद नहीं पहुंचा सकती। इसके लिए उसे समाजसेवियों की जरूरत पड़ती ही है। कोरोना महामारी के दौर में भी राजस्थान के दानदाता भामाशाह पीछे कहां रह सकते थे। उन्होंने आमजन की सहायतार्थ बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए, जिनका लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भामाशाहों और दानदाताओं ने प्रत्येक स्तर पर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में आमजन की सहायातार्थ भामाशाहों की ओर से मेडिकल उपकरण भी काफी संख्या मे उपलब्ध कराएं गए है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिला है। कोरोना महामारी में दानदाताओं प्रयास सराहनीय रहे हैं।

डॉ. रघु शर्मा ने ये बातें शनिवार, 19 जून को पाली जिले के जैतारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन यादगार समिति ट्रस्ट, पावनधाम की ओर से उपलब्ध कराए गए हीमो-डायलिसिस यूनिट के लोकार्पण के दौरान कहीं। जैतारण सीएचसी में हीमो-डायलिसिस यूनिट के लोकार्पण के दौरान सांसद दियाकुमारी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत,  एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार भी प्रत्येक जिले के चिकित्सा संस्थानों को मेडिकल उपकरण व अन्य आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिए दवाइयों से लेकर आक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भी सभी जरुरी कदम उठाएं है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य को ऑक्सीजन निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि पाली जिले में राज्य सरकार की ओर से 6 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जो कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर लगाये जाएंगे।

Korona mahaamaaree (corona pandemic) mein daanadaata (donors) bhaamaashaahon ke prayaas rahe saraahaneeyah: chikitsa mantree, Dr. Raghu sharma

Related posts

भाजपा का गांव चलो अभियान… तीन दिन तक भजनलाल सरकार चली गांव

Clearnews

हिंगोनिया गौशाला में 50 लाख रुपये की लागत से बनेगी नंदीशाला

admin

तीज मेले पर जयपुर शहर में आधे दिवस का अवकाश

Clearnews