कोटाक्राइम न्यूज़

पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, धारदार हथियार व मिर्च पाउडर बरामद

कोटा के उद्योग नगर थाना पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक तलवार, दो धारदार गुप्ती, एक लोहे का सरिया और मिर्ची पाउडर बरामद किया है।
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी सुनील पांचाल पुत्र प्रेम शंकर (21) निवासी थाना सांगोद हाल अनंतपुरा, विजय सक्सेना उर्फ कल्लू पुत्र नरेंद्र (22) निवासी सूर्य नगर थाना उद्योग नगर, रोहित उर्फ सीता राम उर्फ छितर लाल पुत्र बाबूलाल कुम्हार (20) व आकाश बेरवा पुत्र रामराज (20) निवासी प्रेम नगर द्वितीय एवं सागर वाल्मीकि पुत्र रामस्वरूप (21) निवासी बजरंग नगर थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया गया है।
चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार, 20 जुलाई को एडिशनल एसपी भगवत सिंह व सीओ धर्मवीर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मगरमच्छ नाले की पुलिया के नीचे दबिश देकर इन पांचों आरोपियों को उसारा फिलिंग स्टेशन भारत पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी सुनील पांचाल के विरुद्ध 13, विजय उर्फ कल्लू के विरुद्ध 6, सागर वाल्मीकि के विरुद्ध एक, आकाश के विरुद्ध दो और रोहित उर्फ सीताराम के विरुद्ध 4 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज है।

Related posts

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आनंदपाल से क्या था कनेक्शन? कहीं यही तो नहीं बना मौत का कारण

Clearnews

मनरेगा में सृजित होंगे 100 अतिरिक्त मानव दिवस

admin

सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी की कार्ययोजना बनाएगी सरकार

admin