जयपुरजैसलमेरमनोरंजन

कृष्णा पूनियां ने गहलोत के बाँधी राखी

कृष्णा पूनियां राखी बांधते हुए

जयपुर। पदमश्री और राजगढ़, चुरू से कांग्रेस की विधायक कृष्णा पूनियां ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बाँधी और आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होनें मुख्यमंत्री को मिठाई भी खिलाई। पूनिया इन दिनों कांग्रेस विधायकों के साथ जैसलमैर के सूर्यागढ़ होटल में है। वही पर उन्होनें आज रक्षा बंधन का त्यौहार गहलोत के राखी बांधकर मनाया। कृष्णा पूनियां ने वर्ष 2010 के दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर 52 सालों के बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होनें दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। बीजींग ओलंपिक में तो कृष्णा ने छठा स्थान हासिल किया था। एक बार चुनाव हारने के बाद दूसरी बार राजगढ से चुनाव जीता।

Related posts

जयपुर में 37 बाल श्रमिक मुक्त, चूड़ी कारखाना मालिक गिरफ्तार

admin

राजस्थान के सभी जिलों में पेयजल (Drinking water) जांच प्रयोगशालाओं (testing laboratories) को मिला एनएबीएल एक्रिडिटेशन (accreditation)

admin

जहां सबसे ज्यादा पर्यटक, वहीं चल रहा था टिकट घोटाला

admin