नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को कल देर रात दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
जल्द मिल सकेगी अस्पताल से छुट्टी
सूत्रों ने बताया कि अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को गुरुवार रात सीने मे दर्द की शिकायत हुई। उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में रात एक बजे भर्ती कराया गया और वहीं पर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। अस्पतार की ओर से दिये गए वक्तव्य के अनुसार कपिल देव फिलहाल इंटेसिव केयर यूनिट में हैं। डॉ. अतुल माथुर और उनके सहयोगी कपिल की देखभाल कर रहे हैं। फिलहाल कपिल देव की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।